छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान बिलासपुर रेलवे जोन से देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा चावल - रेलवे के सहयोग से खाद्यान्न का हो रहा आपूर्ति

कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए माल गाड़ियां चला रहा है. बिलासपुर मंडल चावल लोड़िंग कर देश के विभिन्न भागों में भेज रहा है.

Bilaspur railway zone played its responsibility
बिलासपुर रेलवे जोन ने निभाई अपनी जिम्मेदारी

By

Published : Apr 2, 2020, 9:13 PM IST

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल आवश्यक वस्तुओं का लदान कर रहा है. पूरे देश में हुए लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं में कोई कमी न आए, इसके लिए भारतीय रेल मालगाड़ियां चला रहा है.

लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेल खाने-पीने का सामान, कोयला, चावल, अनाज, खाने का तेल, शक्कर, डेयरी प्रोडक्ट, इत्यादि सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है. 2 अप्रैल 2020 यानी गुरूवार को अकलतरा गुड्स शेड से 2 हजार 670 टन चावल, 42 बीसीएन वैगन में लोड़ कर धनबाद के लिए रवाना किया गया है. भारतीय रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी अपने उत्तर दायित्व को विषम परिस्थितियों में भी बखूबी निभा रहे हैं. जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आ रही है.

रेलवे के सहयोग से खाद्यान्न का हो रहा आपूर्ति

विषम परिस्थितियों में भी पूरे देश में मालगाड़ियों का परिचालन लगातार हो रहा है. इस कार्य में लगे लोको पायलट, मालगाड़ियों के लिए गार्ड, गुड्स सुपरवाईजर अपने दायित्व को गंभीरता से पालन कर रहे हैं. जिसके कारण ही रेलवे देशभर में खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर पा रहा है.

बिलासपुर मंडल से भेजा गया चावल

इस प्रकार की गतिविधियां पूरे देश में जारी हैं, जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही हैं. इस कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल से चावल की लोडिंग कर देश के विभिन्न भागों में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details