बिलासपुर : SECR बिलासपुर रेलवे जोन में कोरोना संक्रमण के दौरान चलाए गए कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन से सिर्फ जून में करीब 6000 टन पार्सल की ढुलाई हुई है. इससे रेलवे को 1.3 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
दरअसल, इस कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन में केवल जरूरी दवाइयां, उपचार के उपकरण, ड्राई फ्रूट्स, प्लास्टिक की थैली, मास्क और दूसरी आवश्यक चीजों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया गया. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि, इस कोविड स्पेशल पार्सल ट्रैन से बिलासपुर रेल्वे जोन को तकरीबन 1.3 करोड रुपए का राजस्व मिला है. हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोविड स्पेशल पार्सल से कमाई नहीं बल्कि सेवा कर पाने की संतुष्टि और खुशी ज्यादा है.