बिलासपुर: पार्सल बुक करने से लेकर घर तक डिलीवरी करने के मामले में अब रेलवे भी कुरियर के क्षेत्र में अपना कदम रखने वाली है. Bilaspur Railway Division बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने ऐसी योजना बनाई है कि जहां रेल पहुंचती है. वहां के नागरिक और जहां रेल नहीं पहुंचती. Division railway to start courier service वहां के नागरिकों के भी पार्सल अब रेलवे के माध्यम से ले जाने और पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
रेलवे उन लोगों का भी अब सामान बुक करेगा जहां रेल नहीं जाती और उन जगह तक पहुंचाया जाएगा. जहां रेल की सुविधा नहीं है. postal department इस काम में रेलवे डाक विभाग के साथ मिलकर काम करने वाला है. निजी कंपनियों के द्वारा इस क्षेत्र में मोटी रकम कमाई होने से रेलवे भी यहां से कमाई बढ़ाने और जनता को सुविधा देने योजना तैयार कर ली है. इस योजना के अमल होने पर जहां जनता को लाभ होगा वहीं सरकारी खजाने में बढ़ोतरी होगी और इस पैसे से दोबारा जनता के विकास के लिए ही कार्य किया जाएगा. bilaspur news update
पार्सल ऑन पोस्ट से होगा फायदा:बिलासपुर डिवीजन के डीआरएम प्रवीण पांडेय ने पार्सल ऑन पोस्ट के फायदे बताते हुए कहा कि "यह योजना जल्द ही धरातल पर आने वाली है. डाक विभाग से रेलवे की बात चल रही है. इसमें रेलवे नागरिकों से उनके पार्सल लेगी. ट्रेनों के माध्यम से गंतव्य शहर तक पहुंचाएगी. इस योजना से जहां आम नागरिक और व्यापारियों को फायदा होगा. वहीं रेलवे को आर्थिक लाभ भी होगा. जिससे रेलवे लदान और पार्सल में अधिक कमाई कर सकेगी. रेलवे की कमाई से देश को फायदा होगा. रेलवे के साथ ही अन्य क्षेत्रों में विकास की गति बढ़ेगी.