बिलासपुर:भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा बुलंद करने और न रिश्वत देने और न रिश्वत लेने की मुहिम को लेकर इन दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन सतर्कता सप्ताह मना रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता लाना और सतर्कता के साथ अपनी गतिविधियों को अंजाम देना है.
बीते 27 अक्टूबर से आगामी 3 नवंबर तक चलने वाले इस सतर्कता सप्ताह में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी ऑफिसों में कर्मचारियों को सतर्क रहने और भ्रष्टाचार को खत्म करने की शपथ दिलाई जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि इस बार रेलवे में शतक भारत और समृद्ध भारत का नारा दिया गया है, जिसे लेकर रेलवे से जुड़े सभी कर्मचारियों को सतर्कता की शपथ दिलाई जा रही है.
पढ़ें:रायपुर रेल मंडल का सतर्कता जागरूकता सप्ताह, अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ