छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें...यात्रा से पहले देख लें इन ट्रेनों की सूची

बिलासपुर रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यात्रा करने से पहले पैसेंजर एक बार ट्रैनों की सूची जरुर देख लें. रेलवे बोर्ड ने विकास अधोसंरचना और लाइन कनेक्टिविटी को लेकर यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया है.

ट्रेन
ट्रेन

By

Published : Jun 24, 2022, 7:46 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर विकास अधोसंरचना और लाइन कनेक्टिविटी को लेकर कई यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. यात्री सफर करने से पहले रद्ध गाड़ियों के लिस्ट जरुर देंखे. बोर्ड ने इस बार एक्सप्रेस और मेमू मिलाकर करीब 35 यात्री ट्रेनों को रद्ध किया है. इस बार रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे, झांसी रेल मण्डल के पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किये जाने के लिए ट्रेनों को रद्ध किया है. उत्तर मध्य रेलवे, झांसी रेल मण्डल के पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Single Use Plastics Ban from july: छत्तीसगढ़ में सिंगल यूज प्लास्टिक का सालभर में होता है 200 करोड़ का कारोबार

यह कार्य 7 जुलाई से 16 जुलाई, 2022 तक ट्रैफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है. इसके लिए यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया है. इस काम के लिए रेलवे ने कुछ गाड़ियों को रद्ध किया है तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाएगी. इसके साथ ही ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा. इस कार्य के लिए दिनांक 28 जून, 2022 को ट्रैफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है. इसके लिए भी यात्री ट्रेनों को रद्ध किया जा रहा है.

रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाड़ियां

  1. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  6. दिनांक 27 जून एवं 04 जुलाई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12767 नांदे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  7. दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  8. दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  9. दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  10. दिनांक 27 जून, 30 जून, 04 एवं 07 जुलाई, 2022 को भुनेश्वर से चलने वाली गाड़ी संख्या12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  11. दिनांक 29 जून एवं 02, 06 एवं 09 जुलाई,, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  12. दिनांक 28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  13. दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  14. दिनांक 24 जून, 25 जून एवं 01, 02 एवं 08 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  15. दिनांक 26, 27 जून एवं 03, 04 एवं 10 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  16. दिनांक 26 जून एवं 03 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  17. दिनांक 28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  18. दिनांक 27 जून, 28 जून एवं 04 एवं 05 जुलाई, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  19. दिनांक 30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  20. दिनांक 25, 30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  21. दिनांक 28 जून एवं 03, 05, 10 एवं 12 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  22. दिनांक 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ रद्द रहेगी.
  23. दिनांक 12 एवं 15 जुलाई, 2022 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ रद्द रहेगी.
  24. दिनांक 28 जून, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481बिलासपुर-त्रिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


    रद्द होने वाली मेमू गाडियां
  25. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  26. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  27. दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  28. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
  29. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  30. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर-मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  31. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  32. दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  33. गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेगी.
  34. गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 जून से 09 जुलाई 2022 तक रद्द रहेगी.
  35. गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी.

    परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
  36. दिनांक 04, 06, 11 एवं 13 जुलाई, 2022 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर जंक्शन होकर चलेगी.
  37. दिनांक 03, 05, 10 एवं 12 जुलाई, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज होकर चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details