बिलासपुर : जोन के डीआरएम प्रवीण पांडेय आज अचानक पेंड्रारोड (Bilaspur Rail DRM inspected Pendra Road station) पहुंचे. जहां पर उन्होंने कहा कि भारतीय रेल की प्राथमिकताएं पहले भी यात्री सुविधाओं के लिए रहीं हैं और आगे भी रहेगी. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा ( Pendra Road Katni third Rail Line) है.अभी वर्तमान में भले ही अधिकतर ट्रेनें रद्द होने या मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है.यात्री ट्रेनें लगातार रद्द हो रही हैं. लेकिन आने वाला समय इसके दूरगामी परिणाम भारतीय रेल एवं बिलासपुर जोन के लिए लाएगा. डीआरएम बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग पर हो रहे दूसरी और तीसरी रेलवे लाइन के विस्तार का निरीक्षण करने पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचे थे.
GPM latest news बिलासपुर रेल DRM ने पेंड्रा रोड स्टेशन का किया निरीक्षण - बिलासपुर रेल डीआरएम प्रवीण पांडेय
GPM latest news बिलासपुर रेल डीआरएम प्रवीण पांडेय ने पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन का दौरा किया . इस दौरान उन्होंने तीसरी और चौथी लाइन के काम की सराहना की. डीआरएम ने कहा कि मौजूदा समय में ट्रेनों की लेट लतीफी और कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है.लेकिन आने वाले समय में तीसरी और चौथी रेललाइन बन जाने के कारण इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे.
यात्री सुविधाओं की होगी बढ़ोतरी : वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के बीच पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन प्रमुख रेलवे स्टेशन है. जहां यात्री सुविधाओं की काफी कमी है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि 'जल्दी दूसरा फुटओवर ब्रिज और प्लेटफार्म नंबर 3 पर यात्री शेड बनाने के लिए निविदा हो गई है. जल्द ही इस दिशा पर काम चालू हो रहे हैं. वहीं बिलासपुर से पेंड्रा रोड के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों पर बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव नहीं करने के सवाल पर डीआरएम ने सफाई दी कहा कि कोरोना काल के बाद जब देश और रेल की आर्थिक स्थिति बिगड़ी देशव्यापी निरीक्षण किया गया. जहां-जहां लदान एवं पैसेंजर की स्थिति बड़ी कम थी. वहां ट्रेनों के ठहराव पर एक सामान्य आधार लेकर ठहराव नहीं किया गया. इसके अलावा हमने देखा है कि जहां ट्रेन मात्र एक साधन है, सड़क नहीं है ऐसे कारण बनाए गए हैं. उसे ध्यान में रखते हुए उन स्थानों पर ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. जहां तक बिलासपुर पेंड्रा रोड के बीच की बात है तो अगर ध्यान में नहीं लाया गया है तो उसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.GPM latest news