बिलासपुर : पत्रकार पर हुए हमले का विरोध, प्रेस क्लब ने निकाली रैली - राजीव अग्रवाल
बिलासपुर : राजधानी में पत्रकार से मारपीट के् विरोध में बिलासपुर के सैकड़ों पत्रकार सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए. पत्रकारों ने सबसे पहले बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकार के ऊपर हुए हमले की निंदा की और फिर भाजपा कार्यालय तक बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
पत्रकर प्रदर्शन करते
गौरतलब है कि बीते शनिवार को राजधानी के एकात्म परिसर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और उनके साथ के कुछ लोगों ने कवरेज के दौरान पत्रकार से मारपीट की थी.
बिलासपुर प्रेस क्लब ने ये निर्णय लिया है कि आगे जबतक राजीव अग्रवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती प्रेस क्लब अपना क्रमिक आंदोलन को जारी रखेगा.