छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

yatayat pathshala in bilaspur: बिलासपुर पुलिस ने लगाई यातायात की पाठशाला - यातायात व्यवस्था

बिलासपुर शहर में 13 जगहों पर यातायात की पाठशाला जागरूकता कार्यक्रम चलाई गई. जिसमें में 26 कक्षाएं लगाई गई. जिसमें लोगों को यातायात के एएसपी और डीएसपी ने कमान संभाल कर क्लास लगाई और लोगो को जागरुक किया.

yatayat pathshala in bilaspur
पुलिस ने लिगाई यातायात की पाठशाला

By

Published : Mar 14, 2023, 10:41 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बिलासपुर में यातायात व्यवस्था को सुधारने, लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पाठ पढ़ाने "यातायात की पाठशाला" कार्यक्रम का आयोजन किया. इस यातायात की पाठशाला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल और उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू संचालित कर रहे हैं. जिसमें सभी चौक चौराहों में यातायात के अधिकारियों के द्वारा पाठशाला में सम्मिलित होकर यातायात के नियम का पाठ पढ़ाया जाता है.

यहां लगेगी पाठशाला:

  1. रिवर व्यू में एएसपी रोहित बघेल, निरीक्षक मोहन भारद्वाज टीम ने 02 यातायात की पाठशाला का आयोजन किया.
  2. बुधवारी बाजार रेलवे स्टेशन उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू, उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश बाबू ने 02 यातायात की पाठ शालाओं का आयोजन किया.
  3. शनिचरी बाजार रोड मार्ग पर निरीक्षक मोहन भारद्वाज की यातायात पाठशाला.
  4. पुराना बस स्टैंड उपनिरीक्षक एस एच ठाकुर की यातायात की पाठशाला का आयोजन.
  5. नारायण प्लाजा और श्रीकांत वर्मा मार्ग ढेर सारी राम प्रताप यादव ने यातायत की पाठशाला लगाइए.
  6. मगरपारा रोड निरीक्षक सुनील तिर्की और स्टाफ की यातायात पाठशाला का आयोजन.
  7. महामाया चौक सहायक उपनिरीक्षक डीडी सिंह और निरीक्षक सुनील तिर्की के पाठशाला का आयोजन.
  8. नर्मदा नगर बाईपास और सकरी बाईपास चंद्रदेव बीसी सहायक उपनिरीक्षक.
  9. मंदिर चौक सहायक उपनिरीक्षक मनोहर साहू और टीम की यातायात की पाठशाला आयोजन.
  10. बृजेश स्कूल मार्ग उप निरीक्षक राम प्रताप यादव व टीम द्वारा यातायात पाठशाला का आयोजन.
  11. पुराना बस स्टैंड उपनिरीक्षक एच एस ठाकुर की पाठशाला.
  12. हाई कोर्ट रोड सहायक उपनिरीक्षक सतीश पांडे की यातायात पाठशाला.
  13. अंबेडकर चौक की उप निरीक्षक राम प्रताप यादव की यातायात की पाठशाला.

यह भी पढ़ें: Pi Day 2023: क्यों मनाया जाता है पाई डे, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details