बिलासपुर:जिला पुलिस लॉकडाउन को सफल बनाने हर मुमकिन कोशिश कर रही है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर लगभग सभी दुकानें, सामाजिक और धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए हैं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जिले के लगभग 300 पुलिसकर्मी और अधिकारी फ्लैग मार्च कर रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं.इसके साथ ही बिलासपुर पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से बाहर घूम रहे लोगों पर भी निगरानी रख रही है और उन्हें क्वॉरंटीन कर रही है.