छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में थाना प्रभारियों और उप निरीक्षकों का तबादला - bilaspur police update

bilaspur police transfer breaking बिलासपुर में एसएसपी पारुल माथुर ने शनिवार को जिले के कई थाना प्रभारियों और उप निरीक्षकों के थाने बदल दिए हैं. एसएसपी ने जिले के थाना प्रभारियों और उप निरीक्षकों के थानों में फेरबदल किए हैं.

बिलासपुर में पुलिसकर्मियों का तबादला
बिलासपुर में पुलिसकर्मियों का तबादला

By

Published : Jan 16, 2023, 4:46 PM IST

बिलासपुर:bilaspur police transfer breaking बिलासपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं. एक ओर जहां बिलासपुर में अपराध और अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. तो दूसरी ओर इससे पुलिस की छवि पर प्रभाव पड़ रहा है. जिसे देखते हुए थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है.

यह भी पढ़ें: सिविल अस्पताल कुरुद में डॉक्टर सहित स्टाफ का धरना, युवकों पर बदतमीजी का आरोप

थाना प्रभारियों और उप निरीक्षक के थाने बदले:इसी कड़ी में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने शनिवार को जिले के थाना प्रभारियों और उप निरीक्षक के थाने बदले हैं. बिल्हा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को रक्षित केंद्र भेजा गया. वहीं महिला थाना प्रभारी कौशल्या साहू को बिलासपुर रक्षित केंद्र भेजा है. फैजुल होदा शाह को तोरवा से सरकंडा. निरीक्षक उत्तम साहू सरकंडा से तोरवा. निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज हिर्री से पचपेड़ी. मोहन भारद्वाज पचपेड़ी से यातायात. सुनील कुर्रे यातायात से हिर्री. लक्ष्मी चौहान रक्षित केंद्र से महिला थाना भेजा गया है. इसके साथ ही मनोज नायक को सिविल लाइन थाने से तारबाहार. देवेश सिंह राठौर को तारबाहर से बिल्हा. राज सिंह सरकंडा से सहा केंद्र मोपका. मनोज पटेल सहा केंद्र मोपका से सरकंडा भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details