बिलासपुर: आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, राजपत्रित अधिकारियों के कार्यालय और पुलिस थाने में शपथ दिलाई गई. पुलिस अधिकारियों ने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हुए, आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली. पुलिसकर्मियों ने आम लोगों को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने का भी प्रण किया.
पूर्व पीएम वीपी सिंह ने की थी घोषणा
राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने की आधिकारिक घोषणा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने की थी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद से इस दिन को हर साल इसी रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक संस्थानों में आतंकवाद विरोधी प्रतिज्ञा ली जाती है. स्कूलों में विशेष तौर पर बच्चों को इस विषय में जागरूक किया जाता है. हालांकि कोरोना के इस दौर में स्कूलों में पढ़ाई बंद होने की वजह से इस मौके पर बच्चे इस साल इसमें शामिल नहीं हो सके.