बिलासपुर: पुलिस की रक्षा टीम ने 65 साल के एक भटके हुए बुजुर्ग को उनके घर पहुंचाया है. वृद्धावस्था के कारण बुजुर्ग अपना रास्ता भटक गए थे. पुलिस की रक्षा टीम के जवान जब बुजुर्ग से मिले तो, वे कुछ भब बता पाने की स्थिति में नहीं थे. बुजुर्ग अपने घर का पता नहीं बता पा रहे थे. हालांकि उन्हें घर जाने का रास्ता पता था.
बताये रास्ते को फॉलो पर खोजा पता
रक्षा टीम के जवान ने बुजुर्ग शख्स के बताये रास्ते को फॉलो करना शुरू कर दिया. उस रास्ते को फॉलो करते हुए जवानों ने बुजुर्ग को उनके घर तक पहुंचा दिया. शख्स के घर पहुंचने पर पता चला कि वे बंगाली पारा के रहने वाले हैं. सुबह से लापता दादा को रक्षा टीम के साथ देख पोते और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी झलक उठी. बुजुर्ग शख्स का नाम बृजलाल पाठक है, जो कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हैं. बृजलाल पाठक के सही सलामत उनके घर पहुंचाने के लिए बृजलाल पाठक के परिजनों ने रक्षा टीम के धन्यवाद दिया.