छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Coal Truck Seize बिलासपुर में कोयले से भरे दो ट्रक जब्त - Coal Truck Seize

बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में बिना कागजात के दो ट्रकों में ले जा रहे कोयला को पुलिस ने जब्त किया. पुलिस ने दोनों ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.

Bilaspur police seized truck full of coal
बिलासपुर में कोयले से भरे ट्रक जब्त

By

Published : Mar 19, 2023, 10:20 AM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोयला चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने कोयले से भरे दो ट्रक जब्त किए है. मामला शुक्रवार का है. बिलासपुर की रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पाली रोड में दो ट्रक मौजूद है. जिनमें चोरी का कोयला भरा हुआ है दोनों ट्रक बिलासपुर की तरफ जा रहे है. इसकी सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस अलर्ट हो गई. तुरंत पेट्रोलिंग पार्टी को मौके के लिए रवाना किया. ग्राम जाली के पास पुल के नीचे पुलिस को दो ट्रक जिनके नंबर CG04JC5489 और CG07CA3984 मिले.

बिलासपुर में कोयले से भरे ट्रक जब्त:रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया " ट्रक ड्राइवर गोलू यादव और विक्की ध्रुव अकलतरा जांजगीर के रहने वाले हैं. जब पुलिस ने ट्रक चालक गोलू यादव और विक्की ध्रुव से ट्रकों और उसमें भरे कोयले को लेकर पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब देने लगे. कोयले को लेकर कोई कागजात भी नहीं दिखा पाए.

Fake Call Center: करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार

ट्रक में 40380 किलो कोयला: इस बीच ट्रक और उसमें भरा कोयला जब्त किया गया. ट्रक में भरे कोयले का वजन कराया गया. ट्रक में भरे कोयले का कुल वजन 40380 किलोग्राम था. चोरी का कोयला होने के संदेह में दोनों ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले में ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है.

Bilaspur crime news : NGO में रुपए इनवेस्ट करने के नाम पर ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details