छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Police Seized 17 lakh Cash: बिलासपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 17 लाख कैश जब्त किया

Bilaspur Police Seized 17 lakh Cash बिलासपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों रुपये जब्त किए हैं. रविवार को भी चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी थी. 44 लाख रुपये की चांदी और ढाई लाख रुपये मिले थे.Bilaspur News

Bilaspur Police Seized 17 lakh Cash
बिलासपुर पुलिस ने कैश जब्त किया

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 10:36 AM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के इन दिनों भारी मात्रा में कैश मिलने का सिलसिला चल रहा है. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त ने जिला और राज्यों की सीमा पर चैकपोस्ट बनाकर चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थे. इस पर अमल करते हुए लगातार गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इस चेकिंग में लाखों रुपये कैश जब्त किया जा रहा है. सोमवार को बिलासपुर में गाड़ी चेकिंग के दौरान 17 लाख रुपये कैश मिला.

शहर के अलग अलग चौक पर बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई:तारबाहर थाना पुलिस व्यापार विहार चौक में गाड़ी चेकिंग अभियान चला रही थी. जांच के दौरान महाराणा प्रताप चौक की तरफ से आ रही क्रेटा कार को रुकवाकर जांच करने पर कार के अंदर एक काले रंग का बैग मिला. बैग में ढेर सारे रुपये रखे हुए थे. पुलिस ने कार चालक से रुपयों के बारे में पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाया. जिसके बाद पुलिस ने रुपये जब्त कर लिए. थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. मामले में जांच जारी है.

Unique Way Of Selling Illegal Liquor : बिलासपुर में अवैध शराब बेचने का हाईटेक तरीका, बटन दबाते ही हाजिर हो जाती थी शराब
Truck Stealer Arrested In Utai : उतई से हाईवा ट्रक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने सुलझाया केस
Mahasamund Crime News:ओडिशा का चोर गिरोह महासमुंद में था सक्रिय, कई मामलों को दे चुका है अंजाम, 3 गिरफ्तार, 4 फरार

कोनी में कार में मिले लाखों रुपये: दूसरे मामले में कोनी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिला. टीआई पौरूष पुर्रे ने बताया कि गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही है. इस दौरान रतनपुर की तरफ से आ रही कार में जांजगीर के रहने वाले एक व्यक्ति से करीब 7 लाख 50 हजार रुपये कैश मिला. कार सवार ने रकम के बारे में संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस ने रकम जब्त करने की कार्रवाई की.

इससे पहले रविवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोडपारा सीताराम मंदिर के पास भारी मात्रा में चांदी के गहने जब्त किए थे. जब्त गहनों की कीमत 44 लाख रुपये बताई गई. एक कार से ढाई लाख रुपये कैश मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details