छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाया विशेष अभियान, 150 से ज्यादा पर कार्रवाई

अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के लिए बिलासपुर पुलिस विशेष अभियान चला रही है.अभियान के दौरान 150 से ज्यादा गुंडा, बदमाशों और अपराधियों पर कार्रवाई की गई.

Bilaspur police special campaign
बदमाशों की धरपकड़

By

Published : Jun 2, 2021, 10:40 PM IST

बिलासपुर:लॉकडाउन के खुलते ही शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के लिए बिलासपुर पुलिस विशेष अभियान चला रही है. एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों, शहर के 10 से ज्यादा थाना प्रभारियों और करीब 100 पुलिस कर्मियों के साथ बुधवार की सुबह शहर में गश्त की गई.

बिलासपुर पुलिस का विशेष अभियान

पुलिस ने विशेष अभियान के तहत सम्पूर्ण शहर को चार जोन में बांटकर CSP के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त किया. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वारंटियों, विभिन्न अपराध में फरार आरोपियों, निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश और चाकूबाजी करने वालों की चेकिंग की गई.

बिलासपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अभियान के दौरान 150 से ज्यादा गुंडा, बदमाशों और अपराधियों पर कार्रवाई की गई. विभिन्न मामलों के 70 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए गए. जिनमें 17 स्थाई वारंटी सहित दर्ज विभिन्न अपराधों में फरार आरोपी शामिल हैं.

आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत

इस दौरान लूट, डकैती और चोरी करने वाले पुराने आरोपियों की भी चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान सक्रिय और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए पूर्व अपराधियों पर अलग-अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही आदतन अपराधियों से पूछताछ करके आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई. इस कार्रवाई के दौरान एक लापता बच्ची भी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details