छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस सख्त, शहर में लगातार हो रही कार्रवाई - नशे के खिलाफ बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने नशे के खिलाफ अभियान (anti drug campaign) छेड़ दिया है. एसपी (Bilaspur SP) के निर्देशन में लगातार सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने नशे का कारोबार (drug trade) करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

bilaspur-police-is-taking-action-against-drug-dealers
नशे के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jun 30, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 10:46 PM IST

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल (SP Prashant Agrawal) के निर्देशन में नशा करने वालों के खिलाफ अभियान (anti drug campaign) की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लगातार जिले में नशे की दवाइयों की बिक्री (sale of drugs) को लेकर पुलिस को सूचना मिल रही थी. पुलिस ने अभियान के तहत ऐसे लोगों को पकड़ना शुरू कर दिया है. लगातार पुलिस सट्टा, जुआ और हुक्का बार पर कार्रवाई कर रही है.

नशे के खिलाफ कार्रवाई

अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस (Civil Line Police bilaspur)) ने नशीली दवा बेच रहे एक युवक को पकड़ा है. आरोपी पहले भी पकड़ा जा चुका है. जेल से बाहर आने के बाद उसने दोबारा कारोबार शुरू कर दिया. पुलिस ने मिनी बस्ती के सर्वेश मनहर से 1150 नाइट्रोजन टेबलेट और 6 हजार 590 नकद जब्त किया है. नशीली कफ सिरप के साथ आदतन बदमाश प्रकाश गहेवार को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 31 बोतल नशीली कफ सिरप और 1170 नकद जब्त किया है.

IPS अफसरों के तबादले: 21 जिलों के SP बदले गए, अंकिता शर्मा को ASP नक्सल ऑपरेशन की कमान

सिटी कोतवाली में कार्रवाई

सिटी कोतवाली पुलिस (City Kotwali Police bilaspur) ने भी नशीले इंजेक्शन के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 15 रेक्सो जेसिक इंजेक्शन, 16 एविल और एम्प्पुल जब्त किया है. अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नशे से संबंधित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

जुआ सट्टा पर भी हुई कार्रवाई

जिले में काफी समय से जुआ का धंधा चल रहा है. समय-समय पर पुलिस सटोरियों और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 35 सटोरियों और 23 जुआरियों के पास से नकद जब्त कर कार्रवाई की है.


इन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

पुलिस द्वारा इस अभियान को जारी रखने की बात की है. बिलासपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस संबंध में किसी तरह से सूचना मिलती है तो बिलासपुर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर (Bilaspur Police Control Room Number) 9479193099 पर या 9479193002, 9479193003, 9479193006, पुलिस अधीक्षक के नंबर (bilaspur SP Number) 9479193001 पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं.

Last Updated : Jun 30, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details