बिलासपुर: जिले में देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया. एसपी के दिशा निर्देश पर ASP के नेतृत्व में शहर के थानेदारों की टीम ने बार की चेकिंग की. इस दौरान सभी बार संचालकों को दिशा-निर्देश दिए गए.सभी जगहों पर कैमरें और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने की हिदायत दी गई. वही पार्किंग एरिया को लेकर भी निर्देश दिए गए.
पढ़ें- नेक पहल: बिलासपुर में पुलिसकर्मियों के लिए शुरू हुई हेल्प डेस्क, मिलेगा समस्याओं का समाधान
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के दिशा निर्देश में शहर में संचालित शराब बार की अचानक चेकिंग की गई.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के नेतृत्व में थाना प्रभारी तारबाहर प्रदीप आर्या सहित शहर के पेट्रोलिंग टीम के संयुक्त टीम के साथ शहर के गोल्डन बार, आनंद बार, ओजोन बार, कोयला बार पर अकस्मात चेकिंग की गई.