बिलासपुर:सोमवार की रात आठ बजे गोलीकांड के बाद बिलासपुर पुलिस हत्यारे की पतासाजी में जुट गई है. पुलिस अज्ञात हत्यारे की सरगर्मी से तलाश कर रही है. बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि जिस आदतन बदमाश बिल्लू श्रीवास की हत्या हुई है, उसका और मुख्य संदेही संजय पांडेय के बीच पहले से विवाद रहा है. मुख्य संदेही पहले भी गंभीर मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस संभावित ठिकानों पर आरोपी की खोज कर रही है.
बिलासपुर का क्राइम स्पॉट बना लालखदान
सोमवार की रात 8 बजे तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान एरिया में आदतन बदमाश बिल्लू श्रीवास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के घंटों बीतने के बाद भी अभी तक अज्ञात हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मृतक वारदात से कुछ देर पहले अपने एक दोस्त के साथ था और कार से वो जैसे ही अपने घर के पास पहुंचाय, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उसके ऊपर गोली चला दी.
पढ़ें-व्यापारी से 17 लाख की लूट, 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी