छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: लालखदान में गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - बिल्लू श्रीवास मर्डर

सोमवार की रात लालखदान एरिया में आदतन बदमाश बिल्लू श्रीवास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अज्ञात हत्यारे की सरगर्मी से तलाश कर रही है, इसके लिए पुलिस की कई टीम संदेही के ठिकानों पर भेजी गई है.

Firing in bilaspur
बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल

By

Published : Dec 29, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 4:48 PM IST

बिलासपुर:सोमवार की रात आठ बजे गोलीकांड के बाद बिलासपुर पुलिस हत्यारे की पतासाजी में जुट गई है. पुलिस अज्ञात हत्यारे की सरगर्मी से तलाश कर रही है. बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि जिस आदतन बदमाश बिल्लू श्रीवास की हत्या हुई है, उसका और मुख्य संदेही संजय पांडेय के बीच पहले से विवाद रहा है. मुख्य संदेही पहले भी गंभीर मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस संभावित ठिकानों पर आरोपी की खोज कर रही है.

लालखदान गोलीकांड

बिलासपुर का क्राइम स्पॉट बना लालखदान

सोमवार की रात 8 बजे तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान एरिया में आदतन बदमाश बिल्लू श्रीवास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के घंटों बीतने के बाद भी अभी तक अज्ञात हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मृतक वारदात से कुछ देर पहले अपने एक दोस्त के साथ था और कार से वो जैसे ही अपने घर के पास पहुंचाय, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उसके ऊपर गोली चला दी.

पढ़ें-व्यापारी से 17 लाख की लूट, 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

अस्पताल में हुई बिल्लू श्रीवास की मौत

बिल्लू श्रीवास के परिजन आनन-फानन में बिल्लू को अस्पताल लेकर गए, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. मामले में मुख्य संदेही की धड़पकड़ के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाई है.

मृतक खुद रहा है हत्या के मामले में सहआरोपी

शहर का लालखदान क्षेत्र क्राइम के मामले में पहले से ही सेंसेटिव रहा है. मृतक बिल्लू भी 14 साल पहले हुई बस मालिक रविकांत राय हत्याकांड मामले में सहआरोपी रहा है, मृतक के ऊपर तोरवा थाने में मारपीट समेत अन्य कई केस दर्ज है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details