बिलासपुर : जिले के एसपी ऑफिस की फंड शाखा प्रभारी ने प्रधान आरक्षक के साथ मिलकर लाखों रुपए का गबन (Bilaspur Police GPF Fund Scam Case ) किया. एसएसपी ने जब फंड शाखा की जांच की तो गड़बड़ी का मामला सामने आया. मामले में SSP पारुल माथुर के निर्देश पर हेड क्वार्टर डीएसपी से जांच कराई गई. जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया (Head constable arrested of Belgahna police thana)है.वहीं फरार महिला फंड प्रभारी की तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला :एसपी ऑफिस की फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल (Fund branch incharge Madhusheela Surjal) जो एएसआई (एम) के पद पर हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने लंबे समय तक हवलदार संजय श्रीवास्तव के साथ मिलकर फंड की रकम में हेरफेर की. इस दौरान एसएसपी पारुल माथुर (Parul Mathur SSP Bilaspur ) की नजर फाइलों की जांच के करने पर इस गड़बड़ी पर पड़ी. उन्होंने आगे छानबीन की तो पता चला कि जीपीएफ समेत अन्य मद में रकम निकालने के लिए यदि कोई पुलिस कर्मचारी आवेदन देता है तो उसमें कूटरचना कर ज्यादा रकम फंड प्रभारी मधुशीला सुरजाल निकाल लेती है. इस मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल को लाइन अटैच करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर राजेश श्रीवास्तव को मामले की जांच के निर्देश दिए.