बिलासपुर : दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस परिवार ने गृहमंत्री अमित शाह के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.
दिल्ली पुलिस का समर्थन करते हुए पुलिस परिवार के लोगों ने पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि, 'इस मामले में दिल्ली पुलिस को न्याय और सम्मान मिले. साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए'.
दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरे पुलिस परिवार पुलिस परिवार आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले राकेश यादव ने कहा कि, 'हम मांग कर रहे हैं कि आने वाले समय में समाज में भयमुक्त वातावरण बनाया जा सके और जनता की रक्षा करने वाली खाकी को दोबारा सड़क पर उतरकर अपने लिए न्याय की मांग न करनी पड़े.
पढे़ं : पहले खाना बनाकर खाया फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
छत्तीसगढ़ में भी हो चुका है आंदोलन
प्रदेश में बीजेपी सरकार के वक्त पुलिस परिवार आंदोलन हुआ था. हजारों की तादाद में पुलिस परिवारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तत्कालीन रमन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.