छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस ने अपने कंधों पर धारण किया छत्तीगसढ़ पुलिस का प्रतीक चिन्ह

बिलासपुर पुलिस ने मंगलवार को छत्तीगसढ़ पुलिस का प्रतीक चिन्ह धारण किया है. साथ ही जिले के सभी थाने के कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह वितरित किया गया है.

Bilaspur Police carries Chhattisgarh Police Insignia on her shoulders
बिलासपुर पुलिस ने अपने कंधों पर धारण किया छत्तीगसढ़ पुलिस का प्रतीक चिन्ह

By

Published : Jul 8, 2020, 9:33 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 19 साल 7 महीने बाद आखिरकार पुलिस को प्रतीक चिन्ह मिल गया है. इसकी जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 2 जुलाई को ट्वीट कर दी थी. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के सभी थाने के कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह (insignia) का वितरण किया गया है. इसके साथ ही बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह को धारण किया. बता दें कि साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा यह प्रतीक चिन्ह धारण नहीं किया जा रहा था. छत्तीसगढ़ की विशिष्टताएं और विविधताओं को समाहित कर राज्य पुलिस ने प्रतीक चिन्ह को पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के मार्गदर्शन में तैयार किया है.

बिलासपुर पुलिस ने अपने कंधों पर धारण किया छत्तीगसढ़ पुलिस का प्रतीक चिन्ह

दरअसल इस प्रतीक चिन्ह में ढाल, ढाल का सुनहरा बॉर्डर, अशोक चिन्ह, सूर्य रूपी प्रगति चक्र, बाइसन हॉर्न बना हुआ है. साथ ही इस पर 'परित्राणाय साधुनाम' लिखा हुआ है. वहीं प्रतीक चिन्ह में 2000 राज्य गठन का वर्ष उल्लेखित है. ढाल का रंग गहरा नीला है, जो अपार धैर्य, सहनशक्ति, जिजीविषा, संवेदनशीलता और गंभीरता का प्रतीक है. बता दें कि बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने सबसे पहले अपनी वर्दी पर छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रतीक चिन्ह को लगाया. उसके बाद उन्होंने जिले के कप्तान प्रशांत अग्रवाल के कंधों पर यह प्रतीक चिन्ह लगाया. बता दें कि राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस प्रतीक चिन्ह को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी वर्दी में कंधे पर लगाए जाने के लिए निर्देशित किया है.

प्रतीक चिन्ह लगाते बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक

पढ़ें:बलौदाबाजार: लूट कांड के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में धर दबोचा

बारी-बारी से सभी के कंधों पर लगाया गया प्रतीक चिन्ह

बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया, आरएन यादव, सत्येंद्र पांडेय सहित शहर के सभी थाना प्रभारियों, रक्षित निरीक्षक सूबेदार के कंधों पर भी अधिकारियों ने यह प्रतीक चिन्ह लगाया. इसके बाद सभी थाना प्रभारियों को उनके मातहत कर्मचारियों के लिए प्रतीक चिन्ह वितरित किया गया.

बिलासपुर पुलिस ने धारण किया छत्तीगसढ़ पुलिस का प्रतीक चिन्ह

ABOUT THE AUTHOR

...view details