बिलासपुर: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bilaspur) की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं. जिसमें अधिकांश घर में ही आइसोलेट होकर इलाज करा रहे हैं. ऐसे में इन मरीजों की सुध लेने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए बिलासपुर पुलिस आगे आई है. पुलिस ने इसके लिए विशेष अनुभूति अभियान शुरू किया है. जिसके तहत होम आइसोलेटेड मरीजों से पुलिस फोन के माध्यम से सीधे संपर्क कर रोजाना उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ले रही है. साथ ही कोरोना मरीजों को बीमारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें मोटिवेट कर रही है. यही नहीं इस दौरान उनके आवश्यकताओं को भी पूरा कर रही है. पुलिस ने अभियान के तहत अब तक हजारों लोगों को इससे जोड़ चुकी है. बिलासपुर पुलिस की माने तो अभियान का उद्देश्य कोविड-19 पॉजिटिव लोगों से बात कर उन्हें इस बीमारी से लड़ने हेतु प्रोत्साहित करना है. जिससे वे मजबूती के साथ कोरोना बीमारी से लड़े और ठीक होकर और लोगों को भी प्रेरित कर सकें.
23 अप्रैल से चल रहा अभियान
बिलासपुर एएसपी उमेश कश्यप (Bilaspur ASP Umesh Kashyap) ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने सभी वर्ग को प्रभावित किया है. कोरोना संक्रमितों का मनोबल बढ़ाने के लिए बिलासपुर एसपी के निर्देश पर जिले में 23 अप्रैल से अनुभूति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कोरोना संक्रमित मरीजों और आम जनता के पास कोरोना पॉजिटिव पुलिस परिवारों से फोन के माध्यम से बात की जा रही है. पुलिसकर्मी लोगों से बात कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं. साथ ही आने वाले परेशानियों को पूछकर दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. अबतक एक हजार से अधिक लोगों से बात कर उन्हें प्रेरित किया जा चुका है.