छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस महिलाओं को कर रही अधिकारों के प्रति जागरूक - बिलासपुर न्यूज

शनिवार को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी, तिफरा,चुचुहियापारा,सिरगिट्टी क्षेत्र के स्कूलों में 'अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

bilaspur police awareing women
जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 14, 2021, 2:10 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 2:50 AM IST

बिलासपुर: 'अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की' कार्यक्रम के तहत शहर और जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम पहुंचकर महिलाओं को जागरूक कर रही है. शनिवार को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी, तिफरा,चुचुहियापारा,सिरगिट्टी क्षेत्र के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया. बिलासपुर पुलिस ने महिलाओं को विभिन्न अपराधों से बचने और जागरूक रहने की जानकारी दी.

बिलासपुर पुलिस महिलाओं को कर रही अपराधों के प्रति जागरूक

महिला दिवस के अवसर पर पुलिस की ओर से राज्य स्तरीय अभिव्यक्ति कार्यक्रम 8 मार्च से 14 मार्च तक संचालित किया जा रहा है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर ये टीम पहुंचकर पम्पलेट और पोस्टर का वितरण किया गया. साथ ही अपराधों के संबंध में महिलाओं को जानकारी दी गई. एसपी प्रशांत अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देश में अभिव्यक्ति नारी का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. महिलाओं को छेड़छाड़, मानव तस्करी,स्वच्छता, साइबर सुरक्षा,लैंगिक उत्पीड़न से बचने और कैरियर काउंसलिंग आदि की जानकारी दी जा रही है.

जागो ग्राहक जागो: 3 सालों में बस्तर से मात्र 5 शिकायत उपभोक्ता फोरम में हुई दर्ज

सिरगिट्टी थाने से सीता साहू ने बताया शुक्रवार और शनिवार को तिफरा,सिरगिट्टी,गणेशनगर के शाला सहित अन्य स्कूलों में जाकर बच्चो को साइबर क्राइम,छेड़छाड़,गुड टच बैड टच जैसी जानकारी दी गई. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों को सेल्फ डिफेंस की जानकारी देते हुए डेमो भी दिखाया गया.

Last Updated : Mar 15, 2021, 2:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details