बिलासपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है. खासकर बिलासपुर पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है.
''अरपा पैरी के धार'' गीत के जरिए जागरूकता, बिलासपुर पुलिस की नई पहल - छत्तीसगढ़ में कोरोना लॉकडाउन
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन है, अब इसे लेकर बिलासपुर पुलिस लगातार अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक कर रही है. इस बार पुलिस ने गीत ''अरपा पैरी के धार'' के माध्यम से जनता को जागरूक किया है.
बिलासपुर पुलिस की नई कोशिश
इस बार बिलासपुर पुलिस ने जनता को लॉकडाउन के बारे में जागरूक करने का नया तरीका अपनाया है. पुलिस ने राज्य गीत अरपा पैरी के धार के माध्यम से छत्तीसगढ़ी भाषा में लोगों से घरों में रहने की अपील की है. साथ ही किस तरह से हम कोरोना के प्रकोप से बच सकते हैं, उसका भी संदेश दिया है.
इस गाने को वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. इसे सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने अपनी आवाज दी है.