बिलासपुर: तोरवा क्षेत्र की पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 2014 में उसकी सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह हुआ था. वह अपने पति और परिवार के साथ रहती है. उनके दो बच्चे भी हैं. घर के पास ही रहने वाले एक व्यक्ति के यहां दुर्ग जिले के रहने वाले युवक का आना जाना था. इसी बीच पीड़िता के पति से भी उसकी बातचीत शुरू हो गई. जिसके बाद युवक महिला के घर अक्सर आने जाने लगा. इसी का फायदा उठाकर युवक ने महिला के साथ गलत काम को अंजाम दिया.
पहले पति से दोस्ती की फिर घर पहुंचा: तोरवा थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू ने बताया "दुर्ग जिले का रहने वाला युवक पीड़िता के घर के पास वाले घर पर अपने रिश्तेदार के यहां आना जाना करता था. इसी दौरान महिला को देखकर युवक की नीयत बदल गई. महिला से संपर्क किया. उसके बाद गाली गलौज करते हुए उसके पति और बच्चे को जान से मार देने की धमकी देकर 2020 से 2022 तक शारिरिक संबध बनाया. 2 साल तक आरोपी से परेशान होने के बाद पीड़िता अपने पति के साथ तोरवा थाने पहुंची और मामले की शिकायत की.