बिलासपुर:विद्या नगर डिपूपारा के रहने वाले शंकर लाल गुप्ता की गिरफ्तारी उसी की पत्नी की शिकायत पर हुई है. आरोपी शंकर लाल ने पत्नी की जानकारी के बिना ही उसके दस्तावेज से छेड़छाड़ कर उसके नाम पर लोन ले लिया था. पत्नी का आरोप है कि 2021 में शंकर लाल गुप्ता ने उसके आधार कार्ड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज से छेड़छाड़ कर आईसीआईसीआई बैंक में 12 लाख रुपए का लोन ले लिया. पत्नी रत्ना गुप्ता को एप्लीकेंट बना लिया. उसने दस्तावेज में फर्जीगिरी करते हुए अपने काम को अंजाम दिया. महिला ने आरोपी पति के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया, जिसपर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. bilaspur Police arrests bank fraud accused
पति पत्नी के बीच चल रहा है विवाद:दिल्ली के पटेल नगर में रहने वाली रत्ना गुप्ता की शादी विद्या नगर डिपूपारा के शंकर लाल गुप्ता से 2012 में हुई थी. शादी के बाद से शंकर और रत्ना के बीच किसी कारणों से विवाद चल रहा था. 2018 में पत्नी रत्ना गुप्ता वापस दिल्ली लौट गई और वहीं रहने लगी थी.