बिलासपुर: बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में लोन दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने 7 लाख रुपए की ठगी की है. ठग ने एक महिला सहित अन्य लोगों का दस्तावेज लेकर क्रेडिट कार्ड बनवाया और तकरीबन 7 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ऐसे की ठगी: मामले में थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि ठग ने परसदा के हरिराम और कोनी थाना क्षेत्र के तरुणा को लोन दिलाने के नाम पर दस्तावेज लेकर ठगी की. निजी कंपनी में काम करने वाला हरिराम बीते दिनों कोनी स्थित चॉइस सेंटर पहुंचा. उस समय चॉइस सेंटर के सामने अलकेश सोनी और रवि कुमार उसके पास पहुंचे और बातों ही बातों में हर तरह का लोन दिलाने की बात कहने लगे. पीड़ित हरिराम उन की बातों में आ गया. उसने दुकान खोलने के लिए लोन दिलाने की बात की. आरोपियों ने किसी भी बैंक से लोन आसानी से दिलाने का दाव कर जरूरी दस्तावेज, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी ली और चले गए.