बिलासपुर:बिलासपुर के सकरी स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक से एक करोड़ रूपए लेने के बाद सामान नहीं देने वाले प्राइवेट कंपनी के एमडी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस दिल्ली से एमडी को गिरफ्तार कर थाने लाई है. उससे पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में महादेव एप गिरोह का भंडाफोड़, भिलाई पुलिस की कार्रवाई
दरअसल तारबाहर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के अनुसार, बिलासपुर के सकरी स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक अशोक अग्रवाल निजी कंपनी चलाते हैं. वह एल्युमीनियम फाइल्स और क्वाइल के लिए दिल्ली के आरकेट कंपनी के एमडी मोहित गोयल से संपर्क किया था. सौदा होने के बाद उन्होंने 1 करोड़ 5 हजार का एमडी को आर्डर देते हुए पेमेंट कर दिया. पेमेंट होने के बाद कंपनी उन्हे समान नहीं भेज रही थी. अग्रवाल द्वारा उनको फोन में संपर्क करने के बाद भी एमडी गोलमोल जवाब देने लगा और बाद में मोबाइल बंद कर लिया. अग्रवाल ने इस तरह हुए पुरे मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर एमडी के खिलाफ 420 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी.
बिलासपुर के तारबाहर पुलिस दिल्ली में दबिश दिया, जहां आरोपी एमडी मोहित गोयल को ट्रांजिट रिमांड में शहर लेकर आई और कोर्ट में पेश किया. जहां वह जमानत पर रिहा हो गए.