छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, गोवा से आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सट्टा खिलाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपियों को गोवा और 2 आरोपियों को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है.

accused of betting on IPL matches
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 27, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 9:31 PM IST

बिलासपुर: IPL के शुरू होते ही प्रदेश में सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सट्टेबाजों के खिलाफ लागातर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिलासपुर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में लाखों की सट्टा पर्ची समेत 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 50-50 लाख की 2 सट्टा पर्ची, 7 मोबाइल, एलईडी टीवी और 54 हजार रुपए जब्त किए हैं.

अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश
दरअसल, क्रिकेट सट्टे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस घेराबंदी कर सटोरियों को पकड़ने में लगी हुई है. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की कुछ लोग राज्य के बाहर जाकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस के सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को राज्य के बाहर रहकर शहर में जुए और क्रिकेट सट्टे का कारोबार चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार उपनिरीक्षक मनोज नाइक के नेतृत्व में एक सयुंक्त टीम का गठन कर शहर में सट्टे का कारोबार चलाने वाले तीन आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों की सट्टा पर्ची समेत नगदी और मोबाइल बरामद किया है.

इसके अलावा पुलिस को 2 अन्य आरोपियों की भी जानकारी मिली जो गोवा में बैठकर सट्टे का कारोबार चला रहे थे और पुलिस के आने की जानकारी मिलने पर वहां से फरार होकर दुर्ग आ गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को दुर्ग के एक लॉज से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से लाखों की सट्टा पर्ची समेत मोबाइल और नगदी बरामद किया गया है.

पढ़ें:IPL मैच के रोमांच के साथ फलफूल रहा सट्टेबाजी का बाजार, पुलिस की भी कड़ी नजर

आईपीएल क्रिकेट मैच के शुरू होने के साथ ही पुलिस सट्टेबाजों पर कार्रवाई करने मे लगी हुई है. बिलासपुर पुलिस ने पिछले एक महीने में कुल 33 प्रकरणों में 52 आरोपियों (सटोरियों) के खिलाफ कार्रवाई कर 4.5 लाख रुपए नगद और करोड़ों की सट्टा पर्ची बरामद की है. इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने लगभग 18 जगहों पर छापा मारकर आईपीएल में सट्टा खिलाने और खेलने वाले लोगों को पकड़ा है.

रायपुर पुलिस की 19 सितंबर से अब तक की गई कार्रवाई

  • 21 सितंबर को साइबर सेल की टीम और गंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 आरोपी को 1 लाख 40 हजार 540 नगद समेत गिरफ्तार किया है.
  • 23 सितंबर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लू स्काई कैफे से हुक्का पीते और सट्टा खेलते 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • 24 सितंबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को 12 हजार नगदी के साथ करोड़ों की सट्टा पर्ची जब्त की है.
  • 24 सितंबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को 10 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 24 सितंबर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को 1 लाख 23 हजार नगदी के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 25 सितंबर पुरानी बस्ती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी से 15हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 27 सितंबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपी 55 हजार 880 नगदी के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 30 सितंबर आजाद चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को 21 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 1 अक्टूबर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी को 10 हजार 100 नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 1 अक्टूबर पंडरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को 20हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 2 अक्टूबर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी 40 हजार 500 नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 2 अक्टूबर गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी को 21 हजार 600 नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 6 अक्टूबर सरस्वती नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को 3 हजार 250 नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 8 अक्टूबर गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को 13 हजार 500 नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 13 अक्टूबर गोल बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी 4 हजार 290 नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 16 अक्टूबर खम्हारडीह थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी की गिरफ्तार किया है.
  • 16 अक्टूबर खमतराई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 आरोपी 69 हजार 720 नगद के साथ गिरफ्तार किया है.
  • 17 अक्टूबर आजाद चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 आरोपी 10 लाख10 हजार 280 नगद के साथ गिरफ्तार किया है.



Last Updated : Oct 27, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details