छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PCL में करोड़ों का सट्टा लगाते 3 सटोरिये गिरफ्तार - बिलासपुर से पीसीएल में सट्टा लगाने वाले जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने PCL (पाकिस्तान क्रिकेट लीग) में करोड़ों का सट्टा लगाने वाले 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

bilaspur police arrested 3 bookies for betting crores in PCL
PCL में करोड़ों का सट्टा लगाते 3 सटोरिए गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2021, 9:50 AM IST

बिलासपुर: शहर के पुलिस ने पाकिस्तान में खेले जा रहे क्रिकेट लीग पर दांव लगाने वाले 3 बड़े सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इन सटोरियों के पास से करोड़ों की सट्टा-पट्टी के साथ LED, लैपटॉप, मोबाइल भी जब्त किया है.

3 सटोरिये गिरफ्तार

पाकिस्तान क्रिकेट लीग में दांव लगाने वाले गिरफ्तार

दरअसल शहर के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करियर पॉइंट दयालबंद के पीछे कुछ लोग पाकिस्तान में खेले जा रहे पीसीएल टूर्नामेंट क्रिकेट लीग पर बाजी लगा रहे हैं. PCL में लाहौर वर्सेस पेशावर के बीच खेला जा रहा है. इसकी सूचना एसपी निमेष बैरैय्या व थाना प्रभारी को मिली. जिसके बाद उन्होंने एक टीम बनाकर वहां दबिश दी. इस दौरान 3 सटोरियों को पकड़ लिया गया. आरोपियों का नाम दिनेश टेकवानी, अमित वाधवानी, और यारा खान है.

मालिक को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने वाला ड्राइवर चढ़ा पुलिस के हत्थे

करोड़ों की सट्टा-पट्टी और कैश बरामद

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इनके पास से करोड़ों की सट्टा-पट्टी के अलावा 19 हजार 580 रुपये नकद बरामद किया है. इसके साथ ही एक LED टीवी, एक लैपटॉप, 9 मोबाइल और सेटटॉप बॉक्स को जब्त कर लिया गया है. इनके खिलाफ पुलिस जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details