बिलासपुर: जिले के कोटा लोरमी रोड स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप पर 3 जनवरी 2023 की रात करीब 8 बजे बाइक पर 3 नकाबपोश बाइक लेकर पेट्रोल डलवाने पहुंचे और पेट्रोल पंप की रेकी करके चले गए. कुछ ही मिनट में लौटकर तीनों पेट्रोल पंप पर लूट की नीयत से ऑफिस के सामने रुके और गोली चला दी. हालांकी गोली चलने से कोई हताहत नहीं हुआ. पेट्रोल पंप मैनेजर ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के बाद तीनों आरोपियों को पुलिल ने गिरफ्तार कर लिया है.
300 गांव और 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए: मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने 15 सदस्यीय टीम गठित की थी. आरोपियो की तलाश के लिए कोटा, तखतपुर, रतनपुर, लोरमी, जूनापारा, बेलगहना, गौरेला-पेण्ड्रा के लगभग 300 गांव में पतासाजी की गई. साथ ही लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला गया. इसके साथ ही 100 से अधिक संदेहियों से भी पुलिस ने पूछताछ की.
आरोपियों की पहचान के लिए सोशल मीडिया का लिया सहारा:आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी. साथ ही घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों द्वारा पहने जैकेट और घटना में उपयोग बाइक को सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से लगातार प्रचारित किया गया. इस बीच सूचना मिली कि वैसा ही जैकेट पहना व्यक्ति सरकण्डा के अटल आवास मुरूम खदान में रहता है, जो ऑटो चलाने का काम करता है. सूचना पर घेराबंदी करते पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस पर उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की.