PM Modi Bilaspur visit: पीएम मोदी को सुनने बिलासपुर में उमड़ी भीड़, चुनावी दंगल पर बिलासपुर वासियों की राय जानिए ! - PM Modi Bilaspur
PM Modi Bilaspur visit: प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर दौरे में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान ईटीवी भारत ने पीएम की सभा में मौजूद लोगों से बातचीत की. लोगों में पीएम की सभा को लेकर खासा उत्साह दिखा.
बिलासपुर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा का समापन करने पहुंचे. यहां साइंस कॉलेज मैदान में पीएम ने भव्य जनसभा को संबोधित किया. सभा में तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक लोग शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने को लोगों ने बड़े गौर से सुना. लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
"पीएम को मानते हैं भगवान":सभा में पीएम के भाषण को सुनने पहुंची महिला ने कहा कि, "नरेंद्र मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनना चाहिए. हमने जीवन में पहली बार ऐसा नेता देखा है, जो पूरे विश्व का कल्याण कर रहे हैं." वहीं, एक अन्य शख्स ने कहा कि, "भारत के प्रधानमंत्री को सुनने, देखने के लिए कोई पक्ष और विपक्ष की बात नहीं है. सभी लोग पहुंचते हैं. भारत के प्रधानमंत्री मोदी को हम भगवान के रूप में मानते हैं. पीएम मोदी हमारे लिये भगवान हैं. इस बार छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी."
मोदी जी देश की शान: इसके अलावा पीएम मोदी की सभा में पहुंचे एक अन्य शख्स ने कहा कि, "देश के प्रधानमंत्री जी का दर्शन दुलर्भ है. मोदी को देखना छत्तीसगढ और खासकर बिलासपुर के लोगों के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है. मोदी जी बहुत पहले बिलासपुर आये हुए थे. इस बार भी पहुंचे हैं तो हम अपना काम छोड़कर उन्हे देखने पहुंचे हैं."
कार्यक्रम में पहुचीं एक युवती ने कहा कि "मोदी है तो भारत है. मोदी जी को सभी पसंद करते हैं. खासकर देशहित को लेकर उनके निर्णय को लोग पसंद करते हैं. मोदी जी हमारे देश की शान हैं. हमें उन पर गर्व है."
बता दें कि पीएम मोदी को देखने के लिए लोग दूर-दूर से बिलासपुर पहुंचे थे. मंच से करीब 500 मीटर की दूरी तक लोगों की भीड़ देखने को मिली. कुछ लोगों ने पीएम को भगवान तक कह दिया. पूरी सभा के दौरान लोगों की उमड़ी. भीड़ ने पीएम मोदी के भाषण को सुना. सभा में मौजूद महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.