बिलासपुर:प्रदेश भर की बदहाल सड़कों को लेकर दायर जनहित याचिका के मामले में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र पेश किया है. अथॉरिटी ने बिलासपुर-पेंड्रीडीह ओवरब्रिज के निर्माण पूर्ण होने की जानकारी दी है. आगामी 7 जुलाई तक यातायात शुरू होने की जानकारी भी दी है.
यह भी पढ़ें:हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन का मेधा पाटकर ने किया समर्थन, कही ये बात
हाईकोर्ट ने सेंदरी जंक्शन के संबंध में न्यायमित्रों को रिस्पांस जमा करने समय प्रदान किया है. अब इस मामले में आगामी 18 जुलाई को सुनवाई होगी. बुधवार को चीफ जस्टिस और जस्टिस पीपी साहू के डबल बेंच में सुनवाई हुई है. ज्ञात हो कि प्रदेशभर की खराब सड़कों के मद्देनजर हाई कोर्ट द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है.
क्या है पूरा मामला:प्रदेश की सड़कों की खराब हालत पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई शुरू की है. कोर्ट की कड़ाई के बाद तिफरा का फ्लाईओवर बनकर शुरू हो गया है. वहीं पेंड्रीडीह के टूटे पुल का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है. बिलासपुर नगर निगम की खराब सड़कों की स्थिति को लेकर जनहित याचिका लगाई गई थी. जिसमें तात्कालिक एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने स्वतः संज्ञान लेकर कोर्ट की रजिस्ट्री से एक याचिका दायर करवाई थी. इस याचिका पर लगातार सुनवाई हो रहा है.