छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस की टक्कर से युवक की मौत, मवेशी भी चपेट में आया - Bilaspur News

Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराकर युवक और मवेशी की मौत हुई है.छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ जब वंदे भारत से टकराकर किसी इंसान की जान गई हो.

Bilaspur News
वंदे भारत की टक्कर से युवक की मौत

By

Published : Jul 21, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 2:23 PM IST

बिलासपुर :नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है.ये पहला मामला है जब वंदे भारत से टकराने के बाद किसी इंसान की मौत हुई हो. इससे पहले वंदे भारत से इंसानी जान जाने की कोई भी घटना नहीं हुई थी.आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है.वहीं सिरगिट्टी पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है.

कहां हुआ हादसा : वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से बिलासपुर वापसी कर रही थी.तभी बुधवार को गाड़ी शाम सात बजकर पंद्रह मिनट पर दाधापारा स्टेशन के पास पहुंची.इसी दौरान स्टेशन के पास ही खड़ा युवक इस गाड़ी के चपेट में आ गया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेन की गति तेज होने के कारण लोको पायलट ने बिलासपुर पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी आरपीएफ और जीआरपी को दी.

कौन था युवक : आरपीएफ ने इस दुर्घटना की सूचना सिरगिट्टी पुलिस तक पहुंचाई. तत्काल सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच की तो पता चला दुर्घटना में मरने वाला युवक मानसाय केवट है. जिसकी उम्र 36 साल थी. मानसाय सक्ती के नवागढ़ गांव का रहने वाला था.पुलिस ने युवक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

मवेशी की भी हुई हैं टकराने से मौत :दाधापारा स्टेशन के पास ही युवक के टकराने के बाद मवेशी भी ट्रेन से टकराया है.जिसमें मवेशी की मौत हो गई.इस दुर्घटना में ट्रेन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.ऐसा पहली बार हुआ है जब वंदे भारत एक्सप्रेस से युवक और मवेशी की टकराकर मौत हुई हो.इससे पहले इस ट्रेन को लेकर सिर्फ पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आती रहीं हैं.

डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत
बेमेतरा के कुरूद में करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत
Diarrhea In Bilaspur: चांटीडीह इलाके में गंदा पानी पीने से 22 लोग अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट



पटरियों पर बैरिकेडिंग जरुरी : इन दोनों दुर्घटनाओं ने ये साफ किया है कि यदि भविष्य में हाईस्पीड ट्रेन बिलासपुर नागपुर रूट में चलेंगी तो ऐसे हादसे बढ़ सकते हैं.इसलिए ट्रेनों के परिचालन से पहले ट्रैक के दोनों ओर बैरिकेडिंग करनी बेहद जरुरी है.

Last Updated : Jul 21, 2023, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details