बिलासपुर:बिलासपुर की समाजसेवी 85 साल की महिला विजया माधव बगे ने अपने मृत्यु के पहले ही देहदान का निर्णय लिया था. अंतिम समय में विजया ने अपने बच्चों को अपनी अंतिम इच्छा बताई. विजया ने बच्चों से कहा था कि उनकी मौत के बाद उनके शव को मेडिकल कॉलेज को दे दिया जाए. ताकि मेडिकल के छात्र मानव अंग पर रिसर्च कर सकें. विजया माधव ने बुधवार को अंतिम सांस ली. मौत के बाद उनके बच्चों ने आज उनका देहदान किया.
विजया माधव बगे का हुआ देहदान:विजया माधव के मौत के बाद हिंदू रीति रिवाज को पूरा करते हुए उनके डेडबोडी को सिम्स मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया गया. देहदान से पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार परिजनों को अंतिम दर्शन कराया गया. फिर शव को मुक्तिधाम ले गए. इसके बाद बॉडी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां, उनका देहदान किया गया. माधव के देह से सिम्स मेडिकल कॉलेज के छात्र अब अपनी पढ़ाई करेंगे, रिसर्च करेंगे.