बिलासपुर :दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यानी SECR में बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन बनाने काम चल रहा है. मौजूदा समय में जामगा और झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण और विद्युतीकरण का काम एक साथ हो रहा है. जिसके लिए लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वाई-कर्व को लाजकुरा और ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन के बीच एक नए लोकेशन पर डायवर्ट किया जा रहा है. इस वाई-कर्व को डायवर्ट करने से अप और डाउन दोनों दिशा में रेल परिचालन व्यवस्थित और प्रभावी होगी. इस नॉन इंटरलॉकिंग काम को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन 02 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक रोका जाएगा.जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.
Train canceled in Bilaspur rail zone: त्यौहारी सीजन में फिर बढ़ेगा रेल यात्रियों का दर्द, बिलासपुर जोन की 10 ट्रेनें रद्द, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर ? - Railway News
Train canceled in Bilaspur rail zone यात्रियों की सहूलियत के लिए बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन का काम शुरु किया गया है.इस वजह से 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है.एसईसीआर इस काम के लिए 2 अक्टूबर से 18 अक्तूबर तक 10 यात्री ट्रेनों को बंद करेगा.जिसके बाद इस काम को पूरा किया जाएगा.आईए जानते हैं कौन सी 10 ट्रेनों को इस काम के लिए रोका जा रहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 26, 2023, 8:21 PM IST
रद्द होने वाली गाड़ियां -
1. 06 से 13 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2. 07 से 14 अक्टूबर, 2023 तक पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3. 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4. 04 से 20 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5. 01 से 17 अक्टूबर, 2023 तक शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6. 03 से 19 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7. 01 से 17 अक्टूबर, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8. 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9. 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10. 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15 एवं 16 अक्टूबर, 2023 तक शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
बीच में समाप्त होने वाली यात्री गाड़ियां-
1. 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया से झारसुगुड़ा चलने वाली 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर रायगढ़ और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली यात्री गाड़ियां-
1. 02, 05, 09, 12 एवं 16 अक्टूबर, 2023 तक भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी.
2. 04, 07, 11, 14 एवं 18 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी.
3. 03, 10 एवं 17 अक्टूबर, 2023 तक पूरी से चलने वाली 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी.
4. 05, 12 एवं 19 अक्टूबर, 2023 तक कुर्ला से चलने वाली 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी.
5. 02 से 18 अक्टूबर, 2023 तक रेल यात्रियो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रायगढ़ एवं झारसुगुड़ा के बीच 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को पैसेंजर बनकर चलेगी.