बिलासपुर: बिलासपुर में वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से लकड़ी तस्करी के ट्रैक्टर को जब्त किया है. लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले दो साल से यहां से लकड़ी तस्करी की जा रही है.
जानिए पूरा मामला:बिलासपुर के कोटा क्षेत्र का मामला है. कोटा वन विकास निगम रेंज के सेमरिया गांव में सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर वन विभाग को सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि सेमरिया गांव में लकड़ी तस्करी का खेल करीब दो साल से चल रहा है. इसकी सूचना कोटा निगम के अधिकारियों को कई बार दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बुधवार देर रात बेलगहना रेंज के कर्मचारी गश्त पर निकले हुए थे. इसी बीच ग्रामीणों ने सूचना दी कि सेमरिया में ट्रैक्टर ट्रॉली में 12 सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इसकी कीमत करीब 60 से 70 हजार रुपए है, जिसे कर्मचारियों ने जब्त कर लिया है.-चन्द्रानी बांधे, रेंजर, बेलगहना रेंज
12 सागौन की लकड़ी जब्त: ग्रामीणों के अनुसार एक सप्ताह में पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली से दो से तीन बार तस्कर लकड़ी की तस्करी करते हैं. इसकी सूचना ग्रामीण वनविकास निगम के कर्मचारियों को पहले भी दे चुके हैं. अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी लेकिन इस बार वन विकास निगम ने 12 सागौन की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया है. जब्त लकड़ी की कीमत 60-70 हजार रुपए बताई जा रही है.