बिलासपुर में NSUI का विरोध प्रदर्शन बिलासपुर : एनएसयूआई की जिला इकाई ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का घेराव किया. गिरते हुए शिक्षा स्तर को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया था. संगठन के मुताबिक कॉलेज में छात्रों को ठीक तरीके से नहीं पढ़ाया जा रहा है. जिसके कारण हर साल फेल होने वाले छात्रों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.महाविद्यालय में जो शिक्षक हैं वो रेगुलर क्लास नहीं ले रहे हैं.जिसके कारण छात्रों को विषय को समझने में परेशानी होती है. एनएसयूआई की जिला इकाई ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर उन्हें पूरा करने का आह्वान किया है. वहीं अटल बिहारी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल से 3 माह का समय मांगा है. साथ ही साथ शिक्षकों के शिक्षा स्तर की क्वॉलिटी चेक करने की बात कही है.
एनएसयूआई के प्रदर्शन की क्या है वजह ? :अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी में रिजल्ट का ग्राफ साल दर साल गिरता जा रहा है. छात्र-छात्राएं लगातार फेल हो रहे हैं. कई छात्रों ने फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी है. इस बारे में जब एनएसयूआई ने छात्रों से संपर्क किया तो पता चला कि जो शिक्षक रेगुलर क्लास के लिए कॉलेज में अपाइंट किए गए हैं,वे क्लास नहीं लेते. जिससे पढ़ाई प्रभावित होती है.इसी बात को लेकर एनएसयूआई ने पांच सूत्रीय मांगें बनाकर उन्हें पूरा करने के लिए प्रबंधन को कहा है.
'' कॉलेजों में ए ग्रेड के टीचर्स नहीं हैं. यूनिवर्सिटी इनकी भर्ती की अनुमति भी कॉलेजों को नहीं दे रही है. पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई के घेराव के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. यदि मांगें पूरी नहीं होंगी तो एनएसयूआई फिर यूनिवर्सिटी का घेराव करेगी.'' रंजेश सिंह, प्रदेश सचिव, एनएसयूआई
एनएसयूआई की पांच सूत्रीय मांगों पर एक नजर
- पीएचडी जैसे महत्वपूर्ण विषय में दस वर्ष में सिर्फ एक बार ही प्रवेश हुआ है. हमारे विश्वविद्यालय में फैलोशिप नहीं मिलता. छात्रहित में इस वर्ष पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने और फैलोशिप दिए जाने की मांग करते हैं.
- अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालय में योग्य शिक्षकों की अनिवार्य रूप से भर्ती की जाए.यदि कोई भी महाविद्यालय लापरवाही बरते और नियमों को दरकिनार करे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए.
- सभी महाविद्यालय की नियमित निरीक्षण हेतु विशेष कमिटी का गठन किया जाए. शिक्षा संबंधित शिकायत एवं सुझाव के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाए. उसमें शिकायतकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखी जाए.
- लगातार विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय का परिणाम खराब आ रहा है. जो संतोष जनक नहीं है. जिसका प्रमुख कारण अव्यवस्था और महाविद्यालय प्रशासन की है. किसी भी प्रकार की कार्यवाई नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं. लगातार गलती करते आ रहे हैं. तो हम दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग करते हैं.
- सभी महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से कैमरे लगाए जाएं.ताकि महाविद्यालय की सभी एक्टिविटी की जानकारी मिल सके. शिक्षा का स्तर गिर रहा है.जिसका कहीं ना कहीं कारण अव्यवस्था ही है.
एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने इन पांच मांगों के लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन से अपील की है. एनएसयूआई का कहना है कि जल्द से जल्द प्रबंधन को छात्र हित में ध्यान देते हुए इस बारे में फैसले लेने होंगे.ताकि आने वाले समय में शिक्षा के स्तर में सुधार हो.एनएसयूआई ने मांगें नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.