छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Narayan Chandel Big Allegation On Baghel: नारायण चंदेल का बड़ा आरोप, कहा- बिहार के चारा घोटाला से बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला - Bilaspur News

Narayan Chandel Big Allegation On Baghel नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार के चारा घोटाला से बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला है. साथ ही नरवा गरवा घुरवा बाड़ी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

Narayan Chandel
नारायण चंदेल

By

Published : Jul 31, 2023, 6:59 PM IST

चारा घोटाला से बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सोमवार को बिलासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश की बघेल सरकार पर गोबर घोटाले का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष ने चारा घोटाला से भी बड़ा गोबर घोटला होने की बात कही. इतना ही नहीं उन्होंने नरवा गरवा घुरवा बाड़ी को फ्लॉप शो बताया.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू: दरअसल, नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत लावारिश गायों को गोठानों में रख कर उनके खाने पीने का इंतजाम किया जाना था. राज्य सरकार ने गायों को सुरक्षित रखने के लिए कई काम शुरू किए थे. इसके साथ ही राज्य सरकार ने वेस्ट हो रहे गोबर की उपयोगिता को देखते हुए इसकी खरीदी भी शुरू की थी. अब इन दोनों योजनाओं को लेकर विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

बिहार में हुए चारा घोटाले की तरह छत्तीसगढ़ में भी गोबर घोटाला हो रहा है. यह घोटाला चारा घोटाले से भी बड़ा है. इस पर भी सीबीआई की जांच होनी चाहिए. प्रदेश में चल रहे नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना पूरी तरह से फ्लॉप शो है.- नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष

सभी योजनाएं फ्लॉप: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "बिहार का चारा घोटाला से बड़ा घोटाला छत्तीसगढ़ में हो रहा है. छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला हो रहा है. इस घोटाले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ में चल रहे नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के साथ ही अन्य योजनाएं फ्लॉप है.गोठानों के हालात खराब हैं. राज्य सरकार प्रदेश की सत्ता में काबिज होते ही सबसे पहले गांव, गरीब और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना शुरू की. इस योजना के तहत लावारिस घूम रहे गायों के लिए गौठान की व्यवस्था करने की बात कही गई थी. हालांकि ये योजना फ्लॉप है.

पूरे प्रदेश में भाजपा के पदाधिकारियों ने 948 गोठानों का निरीक्षण किया. गोठानों में लगभग 913 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. यहां तक कि आदर्श गोठान में गायों की मौत हुई है. अक्टूबर 2022 में 180 गायों की मौत हुई है. वहीं उनके विधानसभा क्षेत्र भैसों ग्राम में लगभग 28 गायों की मौत हुई है. इसी तरह दुर्ग में 50 गायों की तस्करी की गई है. -नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष

BJP National Vice Presidents From Chhattisgarh: भाजपा में छत्तीसगढ़ से तीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की नियुक्ति के मायने ! दुर्ग, बस्तर पर फोकस
Baghel Targets PM Modi On Inflation: अगली बार पीएम मोदी रसोई गैस, टमाटर पर कर सकते हैं मन की बात, गौठानों में घूम सकती है ईडी आईटी-भूपेश बघेल
BJP Accuses Bhupesh Baghel Government: भूपेश बघेल की कुरीतियों के कारण आज छत्तीसगढ़ का किसान फांसी लगाने को मजबूर: संदीप शर्मा

विपक्ष ने किया पलटवार:बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के दिए बयानों पर बिलासपुर नगर निगम के महापौर ने पलटवार किया. महापौर रामशरण यादव ने कहा कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं रहा है. इसलिए किसी भी मामले को मुद्दा बनाकर कुछ भी कह रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब तक हो रहे गोबर की बर्बादी को रोककर उसकी उपयोगिता को देखते हुए इसकी खरीदी की है. गोबर खरीदी से जहां आम लोगों को रोजगार मिला है. वही इससे तैयार हो रहे वर्मी खाद से खेतों में फसल अच्छी हो रही है. इसके साथ ही लोगों को रसायनिक की जगह ऑर्गेनिक फसल मिल रहा है. उससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर हो रहा है.

महापौर रामशरण यादव ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के आरोप को बेबुनियाद और निराधार बताया है. साथ ही प्रदेश की योजनाओं को किसानों के हित वाला करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details