बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की परेशानी होने पर मदद के लिए डायल 112 की सुविधा शुरू की गई है. डायल 112 में कॉल करने पर आसपास मौजूद पुलिसकर्मी गाड़ी लेकर तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं और मुश्किल दूर करते हैं. लेकिन बिलासपुर में ऐसी घटना घटी कि, सुनने वाला हर कोई हैरान हो गया.
क्या घटना हुई: सिविल लाइन थाने की डायल 112 महाराणा प्रताप चौक के पास खड़ी हुई थी. गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी (आरक्षक और ड्राइवर) चौक में चाय दुकान पर चाय पी रहे थे. गाड़ी को लॉक नहीं किया गया था, चाबी गाड़ी में ही लटकी हुई थी. इसी दौरान एक युवक आया, उसने देखा पुलिस वाले बात करते हुए चाय की टपरी पर चाय का मजा ले रहे हैं. उसने गाड़ी का दरवाजा खोला और बैठ गया. तब तक भी पुलिस वालों को पता नहीं चला. गाड़ी चालू कर युवक वहां से भाग गया. इसके बाद पुलिसवाले गाड़ी के पीछे दौड़ने लगे.
कहां गया युवक:महाराणा प्रताप चौक से डायल 112 की गाड़ी लेकर भागा युवक शहर भर में घूमता रहा. काफी देर बाद वह गाड़ी लेकर जूनी लाइन के एक निजी अस्पताल के सामने पहुंचा और गाड़ी वहां खड़ी कर दी. हॉस्पिटल के लोगों ने पहले सोचा डायल 112 की गाड़ी है शायद किसी पेशेंट को लेकर आई होगी लेकिन काफी देर तक जब गाड़ी में बैठा युवक गाड़ी से बाहर नहीं आया तो हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने उसे गाड़ी हटाने को कहा. इस पर युवक भड़क गया और गाली गलौज करते हुए गाड़ी छोड़कर भाग गया.