छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: चौक पर खड़े होकर चाय पी रहे हैं तो सावधान, ये काम करना बिल्कुल भी ना भूलें ! - डायल 112 की गाड़ी लेकर भागा युवक

Bilaspur News चाय की तलब भी ऐसी है कि जब तक इसे पिया ना जाए कई काम पूरे नहीं होते. चाय की इसी चाहत के कारण बिलासपुर में पुलिसवालों को अपने अधिकारियों को जवाब देना पड़ गया.

bilaspur News
डायल 112 गाड़ी लेकर भागा युवक

By

Published : Aug 11, 2023, 8:10 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की परेशानी होने पर मदद के लिए डायल 112 की सुविधा शुरू की गई है. डायल 112 में कॉल करने पर आसपास मौजूद पुलिसकर्मी गाड़ी लेकर तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं और मुश्किल दूर करते हैं. लेकिन बिलासपुर में ऐसी घटना घटी कि, सुनने वाला हर कोई हैरान हो गया.

क्या घटना हुई: सिविल लाइन थाने की डायल 112 महाराणा प्रताप चौक के पास खड़ी हुई थी. गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी (आरक्षक और ड्राइवर) चौक में चाय दुकान पर चाय पी रहे थे. गाड़ी को लॉक नहीं किया गया था, चाबी गाड़ी में ही लटकी हुई थी. इसी दौरान एक युवक आया, उसने देखा पुलिस वाले बात करते हुए चाय की टपरी पर चाय का मजा ले रहे हैं. उसने गाड़ी का दरवाजा खोला और बैठ गया. तब तक भी पुलिस वालों को पता नहीं चला. गाड़ी चालू कर युवक वहां से भाग गया. इसके बाद पुलिसवाले गाड़ी के पीछे दौड़ने लगे.

कहां गया युवक:महाराणा प्रताप चौक से डायल 112 की गाड़ी लेकर भागा युवक शहर भर में घूमता रहा. काफी देर बाद वह गाड़ी लेकर जूनी लाइन के एक निजी अस्पताल के सामने पहुंचा और गाड़ी वहां खड़ी कर दी. हॉस्पिटल के लोगों ने पहले सोचा डायल 112 की गाड़ी है शायद किसी पेशेंट को लेकर आई होगी लेकिन काफी देर तक जब गाड़ी में बैठा युवक गाड़ी से बाहर नहीं आया तो हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने उसे गाड़ी हटाने को कहा. इस पर युवक भड़क गया और गाली गलौज करते हुए गाड़ी छोड़कर भाग गया.

Gaurela Pendra Marwahi : बच्चों को कार में बनाया बंधक फिर महिला को अगवा करके ले गए जंगल, गैंगरेप के बाद गांव के पास छोड़कर भागे
Theft in Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र में हुई चोरी, पुलिस ने गिरफ्तार किए 13 आरोपी
Case Against Fraudulent Employees: पेट्रोल पंप कर्मचारी ने लगाया डेढ़ लाख का चूना, पुलिस ने भी नहीं सुनी फरियाद, अब कोर्ट से एफआईआर के आदेश

कोतवाली पुलिस थाने लेकर गई गाड़ी: हॉस्पिटल से डायल 112 को फोन किया गया. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. गाड़ी को थाने ले जाया गया. डायल 112 के ड्राइवर आरक्षक को कोतवाली थाने में बुलाया गया. उनसे पूरे मामले की पूछताछ की गई.

महाराणा प्रताप चौक से अज्ञात युवक द्वारा पुलिस की गाड़ी लेकर भागने के मामले में युवक की तलाश की जा रही है. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी- एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल

डायल 112 की गाड़ी लोगों की मदद के लिए जगह जगह खड़ी रहती है. जिस दौरान ये घटना घटी, उस दौरान संबंधित क्षेत्र के कितने लोगों ने 112 पर कॉल कर अपनी परेशानी बताने की कोशिश की होगी. लेकिन युवक की नासमझी की वजह से उन तक मदद नहीं पहुंच सकी.

युवक की तलाश जारी: युवक कौन था इसका पता फिलहाल नहीं चला है. उसने ये हरकत क्यों कि इसका खुलासा भी नहीं हो पाया है. लेकिन ये बात तो साफ है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है. इसी वजह से उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details