बिलासपुर: केंद्रीय आयकर की टीम ने सत्या पावर के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत पर बड़ी संख्या में आईटी के अधिकारी सत्या पावर के ठिकानों पर पहुंचे हैं. आयकर की टीम अग्रवाल बंधु के सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार बीस से ज्यादा गाड़ियों में आईटी की केन्द्रीय टीम सुबह बिलासपुर पहुंची. एक साथ सत्या पावर के मालिक के घर, कार्यालय और फैक्ट्री में दबिश दी गई है. सत्या पावर के मालिकों के सुबह सोकर उठने से पहले ही टीम ने उनके कई ठिकानों पर धावा बोला है.
IT Raids On Satya Power: सत्या पावर के मालिकों के घर आईटी का छापा, 20 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे आईटी अधिकारी - सत्या पावर के ठिकानों पर दबिश
Satya Power in Bilaspur बिलासपुर के सत्या पावर के मालिक राम अवतार अग्रवाल और उनके भाई पवन अग्रवाल के ठिकानों पर केंद्रीय आयकर की टीम ने एक साथ छापामार कार्रवाई की. Bilaspur News
सत्या पावर के मालिकों के घर आईटी: बिलासपुर के सत्या पावर के मालिक राम अवतार अग्रवाल और उनके भाई पवन अग्रवाल के ठिकानों पर केंद्रीय आयकर की टीम ने एक साथ छापामार करवाई की. आईटी की टीम सुबह बीस से ज्यादा गाड़ियों में एक साथ हंसा विहार स्थित सत्या पावर के मालिकों के घर, कार्यालय और रतनपुर के फैक्ट्री पहुंचे. हंसाविहार स्थित सत्या पावर के मालिक राम अवतार अग्रवाल, पवन अग्रवाल के घर पहुंचकर टीम ने मालिकों को जगाया और जांच शुरू की.
टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई:सत्या पावर के मालिक सड़क निर्माण, कोल बेनिफिकेशन, स्टील फैक्ट्री और उर्जा निर्माण का भी काम करते हैं. करीब दो साल पहले भी आयकर की टीम ने इनके आवास और अन्य ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी. संचालकों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही टैक्स चोरी करने की शिकायत है.