छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur High Court: एडिशनल जज दीपक तिवारी बने हाई कोर्ट के स्थायी जज, सोमवार को चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ

Bilaspur High Court एडिशनल जज दीपक तिवारी सोमवार को स्थायी जज के रूप में शपथ लेंगे. नियुक्ति संबंधी अधिसूचना विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली की ओर से जारी होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Bilaspur High Court
एडिशनल जज दीपक तिवारी बने हाई कोर्ट के स्थायी जज

By

Published : Jul 30, 2023, 10:48 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के एडिशनल जस्टिस दीपक तिवारी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का स्थायी जज नियुक्त कर दिया गया है. नियुक्ति संबंधी अधिसूचना विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली की ओर से जारी किया गया है. उन्हें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा सोमवार को स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई दिलाएंगे. मुख्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कोर्ट नम्बर 1 में सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है, जिसमे उन्हे शपथ दिलाई जाएगी.

अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज रूप में हुए थे नियुक्त:जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की नियुक्ति 8 अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में की गई थी. बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के एडिशनल जस्टिस दीपक तिवारी को अब हाईकोर्ट का स्थाई जज नियुक्त कर दिया गया है. जस्टिस दीपक तिवारी को केंद्र सरकार ने बेंच कोटे से जज नियुक्त किया है.

हाई कोर्ट में संभाल चुके हैं रजिस्ट्रार जनरल की जिम्मेदारी:जस्टिस दीपक तिवारी हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल की जिम्मेदारी भी संभाल चुके है. वहीं हाईकोर्ट के जज एमएम श्रीवास्तव के तबादले के बाद उन्हें न्युक्त किया गया.

आय से अधिक संपत्ति का मामला: पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह और उनकी पत्नी को हाईकोर्ट से मिली राहत
'जूम एप से चीन हमारी गोपनीय जानकारियों और दस्तावेजों पर रख रहा नजर'
बिलासपुर हाईकोर्टः PSC को सहायक प्राध्यापक पद की अधिकतम आयु सीमा में छूट के निर्देश

दौड़ में शामिल था सचिन सिंह राजपूत का भी नाम:सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जज के लिए दो नाम को स्वीकृति दी थी, जिसमें से बार कोटे से सचिन सिंह राजपूत का नाम शामिल था. लेकिन बेंच कोटे से दीपक कुमार तिवारी के नाम को ही हरी झंडी मिली. जस्टिस दीपक तिवारी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा स्थायी जज के रूप में सोमवार को शपथ दिलाएंगे. इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details