छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Beautician Death Case : ब्यूटीशियन के मौत की मिस्ट्री अब भी 'हिस्ट्री', परिजनों ने बताया हत्या और पुलिस बता रही सुसाइड - सिविल लाइन थाना

Beautician Death Case बिलासपुर में ब्यूटीशियन की मौत के बाद परिजनों ने इसे हत्या माना है. परिजनों की माने तो उनकी बेटी की हत्या के बाद इसे आत्महत्या का रूप दिया गया. वहीं पुलिस ने इसे सुसाइडल केस मानकर जांच शुरू की है.

Beautician Death Case
ब्यूटीशियन के मौत की मिस्ट्री

By

Published : Jul 27, 2023, 7:25 PM IST

बिलासपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवती के आत्महत्या करने की जानकारी मिली थी. मंगला के गंगानगर के एक किराए के मकान में रहने वाली ब्यूटीशियन प्रियंका का शव फंदे में लटकता मिला था. पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे सुसाइड माना.लेकिन युवती के परिजनों ने इसे हत्या मानते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

कौन थी प्रियंका: कोरबा के राजगामार्ग में रहने वाली प्रियंका मंगला में किराए के मकान में रहकर ब्यूटीशियन का काम करती थी. वह थर्टी सिक्स मॉल के ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. उसके पिता एसईसीएल कर्मचारी हैं. प्रियंका ने 12वीं की पढ़ाई के बाद ब्यूटीशियन का कोर्स किया. फिर बिलासपुर में आकर काम करने लगी. वह जिस मकान में रहती थी उसे किराए पर लेने के लिए उसने खुद को शादीशुदा बताया था. उसे मकान दिलाने वाले युवक को उसने अपना पति बताया था. लेकिन युवती युवक के साथ लिव इन में रह रही थी.

क्यों हो रही है हत्या की बात:परिजनों के मुताबिक युवती का एक प्रेमी कोरबा में रहता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों में बात नहीं हो रही थी. वहीं प्रियंका बिलासपुर आकर किसी और युवक के साथ लिव इन में रहने लगी. इसलिए सूरज और प्रियंका के बीच विवाद हो गया. ब्यूटीशियन प्रियंका के आत्महत्या करने के मामले में जांच कर रही पुलिस के मुताबिक प्रियंका की मौत के बाद फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की है. प्रियंका के कमरे में पुलिस को शराब की बोतलें मिली है, जिससे यह जानकारी लग रहा है कि एक दिन पहले प्रियंका अपने दोस्तों के साथ कमरे में बैठकर पार्टी की हैं. इसके बाद प्रियंका ने आत्महत्या की.

फेसबुक से हुई दोस्ती और फिर प्यार में दरार:कॉल डिटेल और जानकारियों के हिसाब से प्रियंका का दो लड़कों से प्रेम प्रसंग था, जिसकी वजह से पूर्व प्रेमी के साथ उसका आए दिन विवाद भी होता था और दोनों एक दूसरे से अलग भी हो गए थे. प्रियंका की दोस्ती कोरबा में रहने वाले सूरज श्रीवास से फेसबुक के माध्यम से हुई. दोनों में दोस्ती फिर प्यार हुआ. दोनों एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की बात करते थे. लेकिन अचानक ही दोनों के बीच दरार आ गई. इसके बाद प्रियंका का मध्य प्रदेश के सिवनी में रहने वाले शैलेंद्र गोकुलकर से प्रेम प्रसंग चलने लगा. शैलेंद्र बिलासपुर में ही एक अलग मकान में रहता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह प्रियंका के साथ लिव-इन में रह रहा था.


पुलिस हिरासत में है दोनों प्रेमी :सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच में तथ्यों के सामने आने पर मृतिका प्रियंका के पूर्व प्रेमी कोरबा निवासी सूरज श्रीवास और वर्तमान प्रेमी शैलेंद्र गोकुलकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पुलिस के सामने कई तथ्य आ रहे हैं. इसी दिशा में पुलिस जांच कर रही है.

फांसी लगने से पहले प्रियंका ने अपने पूर्व प्रेमी से फोन पर बात किया. उसे फिर से अपना प्रेम प्रसंग शुरू करने आग्रह किया. लेकिन पूर्व प्रेमी ने उसे मना कर दिया. इसके बाद प्रियंका ने उसे अपनी फोटो भेजी और कहा कि मैं मरने जा रही हूं, तुम खुश रहना. इसके बाद प्रियंका ने आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने पूर्व प्रेमी और वर्तमान प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और दोनों से बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी. -परिवेश तिवारी, टीआई, सिविल लाइन

रिटायर्ड कर्मचारियों से करोड़ों ठगने वाला अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार
धमतरी में बेरोजगारों को चूना लगाने वाला गिरफ्तार
रायपुर एयरपोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से धड़ल्ले से ठगी, जिम्मेदारों की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

मृतका प्रियंका के माता पिता ने बेटी की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाने की बात कही है. प्रियंका के माता ममता नायक, पिता शरद नायक के मुताबिक वह आत्महत्या नहीं कर सकती. उसका किसी से कोई प्रेम-प्रसंग भी नहीं था. उसे मारकर फांसी में लटका दिया गया है. पुलिस भले ही इसे आत्महत्या बता रही है लेकिन उसके शरीर और चेहरे पर निशान और खून से साबित होता है कि उसे मारकर फांसी में लटकाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details