छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Death Due To Diarrhea : चांटीडीह में डायरिया का प्रकोप, अब तक चार लोगों की मौत - चांटीडीह

Death Due To Diarrhea बिलासपुर के चांटीडीह में डायरिया से चार लोगों की जान चली गई.अब तक 250 मरीज सामने आए हैं. निगम और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है.

Death Due To Diarrhea
चांटीडीह में डायरिया का प्रकोप

By

Published : Jul 19, 2023, 2:19 PM IST

बिलासपुर : चांटीडीह क्षेत्र में डायरिया से 24 घंटे के अंदर दो लोगों की मौत हो गई है. आपको बता दें कि डायरिया के कारण दो लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है. चांटीडीह क्षेत्र में पिछले दिनों डायरिया और उल्टी दस्त की शिकायत सामने आई थी. जिसमें ढाई सौ लोग इसकी चपेट में आए थे. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने हेल्थ कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया था.लेकिन नगर निगम की नसीहतें नाकाम साबित हुई. डायरिया की वजह से 2 लोगों की मौत ने शहर में फिर से डर पैदा कर दिया है.

5 दिन में 4 की मौत : बिलासपुर के चांटीडीह में पिछले 5 दिनों से डायरिया का प्रकोप जारी है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग अब तक इसे काबू नहीं कर पाया है. स्थिति दिन ब दिन भयावह होती जा रही है.आंकड़ों की यदि बात करें तो डायरिया के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं डायरिया रोगियों की संख्या घटना के बजाए बढ़ते जा रही है. पिछले दिनों 250 लोगों को डायरिया ने अपनी चपेट में लिया था. उल्टी दस्त से 2 की मौत पहले हुई थी.वहीं 18 तारीख को दो लोगों ने दम तोड़ा.

तीन वार्डों में फैला डायरिया : चांटीडीह के वार्ड नंबर 55, 56 और 59 में डायरिया का प्रकोप है. मंगलवार को दो लोगों की मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिला अस्पताल और सिम्स में अभी भी लगभग 23 मरीज इस बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. दूसरी तरफ स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की संख्या कम हो रही है.

बिलासपुर के नवोदय विद्यालय में फैला आई फ्लू
बिलासपुर में डायरिया से दो की मौत
चांटीडीह में गंदा पानी पीने से 22 लोग अस्पताल में भर्ती

दूषित पानी से फैला डायरिया :नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर डायरिया के मरीजों का इलाज शुरू किया है. लेकिन क्षेत्र में डायरिया फैलने का सबसे मुख्य कारण दूषित पानी है.जिसका समाधान अभी तक निगम नहीं ढूंढ पाया है.पाइप लाइन नालियों के अंदर से गया है. जिसके कारण दूषित पानी लोगों के घरों तक पहुंचा और लोग बीमार पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details