बिलासपुर : चांटीडीह क्षेत्र में डायरिया से 24 घंटे के अंदर दो लोगों की मौत हो गई है. आपको बता दें कि डायरिया के कारण दो लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है. चांटीडीह क्षेत्र में पिछले दिनों डायरिया और उल्टी दस्त की शिकायत सामने आई थी. जिसमें ढाई सौ लोग इसकी चपेट में आए थे. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने हेल्थ कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया था.लेकिन नगर निगम की नसीहतें नाकाम साबित हुई. डायरिया की वजह से 2 लोगों की मौत ने शहर में फिर से डर पैदा कर दिया है.
5 दिन में 4 की मौत : बिलासपुर के चांटीडीह में पिछले 5 दिनों से डायरिया का प्रकोप जारी है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग अब तक इसे काबू नहीं कर पाया है. स्थिति दिन ब दिन भयावह होती जा रही है.आंकड़ों की यदि बात करें तो डायरिया के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं डायरिया रोगियों की संख्या घटना के बजाए बढ़ते जा रही है. पिछले दिनों 250 लोगों को डायरिया ने अपनी चपेट में लिया था. उल्टी दस्त से 2 की मौत पहले हुई थी.वहीं 18 तारीख को दो लोगों ने दम तोड़ा.