बिलासपुर :कुछ महीने पहले बिलासपुर में अपने प्रवास के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.साथ ही मोदी मित्रों को भी निशाना बनाया था. राहुल गांधी के जाने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ रणनीति बनाकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रखा.इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ने एसईसीएल मुख्यालय का घेराव किया. घेराव करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने एसईसीएल के अधिकारियों से मुलाकात कर रायगढ़ के पेलमा कोयला खदान को अदानी ग्रुप से वापस लेने की मांग की है.
बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग :जिला कांग्रेस कमेटी ने एसईसीएल मुख्यालय का घेराव करने के साथ ही अधिकारियों से मुलाकात की. कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की मांग की है. कांग्रेस ने एसईसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रदेश के बेरोजगारों को नौकरी देने के बजाय एसईसीएल अन्य राज्यों के लोगों को नौकरी दे रही है.जबकि प्रदेश के बेरोजगार एसईसीएल के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने एसईसीएल के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि भूविस्थापित और प्रदेश के बेरोजगारों को 50 परसेंट नौकरी में आरक्षण दें ताकि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले.
''जब एसईसीएल के खदान प्रदेश में है और यहां से कोयला निकलकर बाहर भेजा जाता है. तो फिर यहां के बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है. उनका पहला अधिकार बनता है कि उनके प्रदेश में कोयला खदान होने पर उन्हें नौकरी दी जाए.'' राजेंद्र शुक्ला, अध्यक्ष बिल्हा कांग्रेस