Thief Gang Caught In Bilaspur: पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर गिरोह, बाइक पार कर शहर की गलियां नापने का है शौक - तोरवा थाना क्षेत्र
Thief Gang Caught In Bilaspur बिलासपुर पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नाबालिग सहित 6 लोगों को पकड़ा है. जिनके पास से 14 बाइक बरामद किया गया है.
बिलासपुर:शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर में लगातार हो रहे बाइक चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है जिसमें नाबालिग सहित 6 लोगों को पकड़ा गया है. उनके पास से करीब 14 बाइक बरामद कर की गई है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.
कैसे पकड़ा गया चोर गिरोह:बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी कमला पुशाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शंकर नगर ब्रिज के पास एक नाबालिग चोरी की बाइक को छुपा कर रखा है. इस पर थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को मौके पर भेजा, तो बाइक नाबालिग के छुपाए गये जगह पर ही मौजूद था. जहां से पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया और उससे बाइक बरामद कर लिया.
बाईक चोरी कर शहर मे घुमते थे चोर:पुलिस की पूछताछ नाबालिग आरोपी ने अपने अन्य और चार साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की बात कबूली है. नाबालिग अपने चार साथियों के साथ तोरवा सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्र से बाइक चोरी करते थे, जिसके बाद शहर में घूमते थे. पेट्रोल खत्म होने के बाद वह अपने परिचितों के पास उस बाइक को रखवा देते थे.
बाइक के पार्ट्स बदल देते थे चोर: पुलिस को पूछताछ में आरोपी मुकुल और नाबालिग ने बताया, "चोरी करने के बाद वे बाइक को मैकेनिक मोहम्मद सलीम के गैरेज में रख देते थे. सलीम गाड़ी के अलग-अलग पार्ट्स को निकाल कर दूसरे गाड़ियों में लगाकर मॉडिफाई कर देता था. जिससे बाइक की पहचान नहीं हो पाती थी."
आरोपियों से 14 बाइक किया जब्त: पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उसके करीब चार और अन्य साथियों और एक मोटर मैकेनिक को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने सलीम के गैरेज से चोरी की चार बाइक बरामद किया है. अन्य आरोपियों से भी कुल मिलाकर 14 बाइक बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपी राहुल ठाकुर, मोहम्मद सलीम, निखिल, निसार अली, मुकुल सहित एक नाबालिक हैं.