Amrit Bharat Station Scheme Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन रेलवे स्टेशन में मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, जानिए कैसे ? - Facilities in Railway station of Chhattisgarh
Amrit Bharat Station Scheme Chhattisgarh रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. रेलवे स्टेशनों को सुधारा जा रहा है. यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. वहीं नए फुट ओवर ब्रिज भी मिलेंगे.
अमृत भारत स्टेशन योजना
By
Published : Aug 5, 2023, 9:37 AM IST
|
Updated : Aug 6, 2023, 6:49 AM IST
बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को कई सुविधाएं जल्द मिलने वाली हैं. राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, अकलतरा स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. इससे यात्री जब स्टेशन में प्रवेश करेगा तो उसे एयरपोर्ट की फीलिंग आएगी.
अभी ये है स्टेशन का हाल:रायपुर स्टेशन प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेशन है. लेकिन सुविधाओं के नाम पर वहां भी कुछ खास नहीं है. प्लेफॉर्म नंबर 1 और 2 पर लिफ्ट की सुविधा तो है लेकिन ज्यादातर समय वो बंद ही रहती है. दो फुट ओवर ब्रिज है. लेकिन एक साथ कई गाड़ियां आने पर ब्रिज पर भीड़ हो जाती है. इसके अलावा दुर्ग स्टेशन में तो लिफ्ट भी नहीं है. भिलाई पावर हाउस स्टेशन में भी नाम मात्र की सुविधा है. स्टेशन के ठीक सामने लोगों ने छोटी मोटी दुकानें लगाकर घेर रखा है. जिससे स्टेशन पहुंचने वालों को परेशानी होती है.
अब रेलवे स्टेशन में क्या सुविधाएं होंगी:रेलवे अधिकारियों के मुताबिकस्टेशन के अंदर जाने के लिए दोनों तरफ से एंट्री गेट रहेगा. स्टेशन की बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी. यानी पर्यावरण के अनुकूल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे. नए बड़े फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. स्टेशन बिल्डिंग पर स्थानीय कला और संस्कृति की झलक देखने मिलेगी. लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा बढ़ाई जाएगी. सर्कुलेटिंग एरिया का अपग्रेड होगा.वेटिंग हाल और टॉयलेट्स बढ़ाने के साथ उनमें कई सुविधाएं होंगी. ट्रेन और कोच इंडिकेटर बोर्ड्स हाईटेक होंगे. प्लेटफॉर्म एरिया के विस्तार के साथ शेड कवरिंग किया जाएगा. पार्किंग एरिया बढ़ाया जाएगा.
किस योजना के अंतर्गत हो रहा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प:रेलवे विभाग के मुताबिकदेश के लगभग 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोड़ा गया है. इसमें स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 6 स्टेशनों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशन शामिल किए गए हैं. जिसमे बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, गोंदिया, वडसा और चंदाफोर्ट में विकास कार्यों का शिलान्यास होगा. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की आधारशिला रखेंगे.
रायपुर बिलासपुर दुर्ग में रेलवे स्टेशन में ये सुविधाएं
अकलतरा तिलदा में ये सुविधाएं
इन राज्यों के स्टेशनों में लागू होगा अमृत भारत स्टेशन योजना:देश में 27 राज्यों में अमृत भारत स्टेशन योजना का लाभ मिलेगा. जिनमें छत्तीसगढ़ के 6 स्टेशन, उत्तर प्रदेश के 55, राजस्थान के 55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22 स्टेशन शामिल हैं. गुजरात के 2, तेलंगाना के 21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल है.