Children Died Due To Drowning: बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, मुर्रम खदान के पानी में डूबने से दो लड़कों की मौत
Bilaspur News बिलासपुर में मुर्रम के खदान में बारिश की वजह से पानी जमा है. इस पानी में दो लड़के नहाने गए थे. लेकिन इस बीच वह डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. Children Died Due To Drowning
बिलासपुर में दर्दनाक हादसा
By
Published : Aug 14, 2023, 6:35 PM IST
बिलासपुर: बिलासपुर में एक हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई. दोनों लड़के बंद पड़े मुर्रम खदान के पानी में नहाने गए थे. इस दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस हादसे की जानकारी सोमवार को दी है. घटना रविवार की बताई जा रही है
इस हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है. उनके नाम अभिषेक अहिरवार और ईशान अहिरवार है. दोनों की उम्र 12 साल थी. वो मुर्रम खदान के इस गड्ढे में नहा रहे थे. तभी वह डूब गए. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
"यह घटना रविवार शाम को सरकंडा पुलिस थाना क्षेत्र में घटी. बहतराई बिजौर रोड पर एक मुर्रम खदान है. जिसमें अभी खुदाई नहीं हो रही है. इसी खदान में दोनों बच्चे नहाने गए थे. तभी वह इसमें डूब गए. स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला और उन्हें छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS ) में भर्ती कराया. लेकिन यहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया"- जेपी गुप्ता, एसएचओ, सरकंडा थाना प्रभारी
पुलिस ने इस घटना को लेकर आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है. दोनों बच्चे संबंधी बताए जा रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस जांच के बाद जिला प्रशासन इस मुर्रम के खदान को भरने के लिए क्या कदम उठाता है.
17 जुलाई को भी बिलासपुर में हुआ था हादसा: इससे पहले भी बिलासपुर में हादसा हुआ था. तीन लड़कियों की मौत अरपा नदी में डूबने से हो गई थी.सभी लड़कियां अरपा नदी में नहाने गई थी. 17 जुलाई 2023 को यह हादसा हुआ था. इसमें दो सगी बहनें थी. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चिया अवैध खदान में नहाने गई थी. तभी उनका पैर फिसल गया. जिससे वह डूब गईं.