Manipur Violence: आम आदमी पार्टी ने मणिपुर हिंसा को लेकर निकाली मशाल रैली, मणिपुर सरकार की बर्खास्तगी की मांग - aam aadmi party protest in bilaspur
Manipur Violence बिलासपुर में मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के खिलाफ मशाल रैली निकाली गई है. असहाय लोगों के साथ भयावहता और उत्पीड़न के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.
मणिपुर हिंसा
By
Published : Jul 21, 2023, 2:27 PM IST
मणिपुर हिंसा को लेकर निकाली मशाल रैली
बिलासपुर: शहर में पिछले दो माह से मणिपुर में हो रही हिंसा और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर मशाल रैली निकाली गई. आप के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम को बिलासपुर के देवकीनंदन चौक से रैली निकालकर अपना विरोध जताया. साथ ही उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मणिपुर सरकार की बर्खास्तगी की मांग की है.
मणिपुर सरकार को ठहराया दोषी: कुछ दिन पहले वायरल वीडियो में मणिपुर की दो महिलाओं को बंधक बनाकर नग्न अवस्था में घुमाने का मामला सामने आया था. आम आदमी पार्टी ने मामले में मणिपुर सरकार को दोषी ठहराते हुए बर्खास्त करने की मांग की है. केंद्र सरकार पर भी कई आरोप लगाया है. 4 मई का यह वीडियो कांगपोकपी जिले के बी. फैनोम गांव की है, जहां पूरे गांव को जलाने के बाद दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.
पूरे देश में घटना को लेकर कार्रवाई की मांग: इस वीडियो को लेकर पूरे देश में लोगों का गुस्सा बढ़ गया है. महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के साथ ही महिला उत्थान पर काम करने वाली संस्थाएं इस घटना को लेकर कार्रवाई की मांग कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
"सभी देशवासी असहाय महिलाओं की वीभत्स वायरल वीडियो को और वायरल न करें. वीडियो को शेयर करे बिना ही इस घृणित कृत्य के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें." - खगेश चंद्राकर, जिला अध्यक्ष, आप
मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग:आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने मामले को लेकर मणिपुर सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने इस भयावह और उत्पीड़न की घटना की निंदा की है. साथ ही महामहिम राष्ट्रपति से मणिपुर सरकार की बर्खास्त करने की मांग की है.