बिलासपुर:बिलासपुर में एक बार फिर ट्रेनें कैंसिल हो रही है. दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन को कामटी रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग किया जाएगा. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव कलमना रेलखंड के बीच चलने वाली कुछ यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
Trains Canceled: छत्तीसगढ़ में फिर ट्रेनें हुईं रद्द, जानिए क्या है वजह ?
Trains Canceled: राजनांदगांव कलमना के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कारण 17 यात्री ट्रेनें रद्द की गई है. ये ट्रेनें 22 से 25 जुलाई के बीच चलने वाली थी. लेकिन इन्हें रद्द कर दिया गया है. ऐसे में आप अगर इन तारीखों पर यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें
यात्री ट्रेनें रद्द
22 से 25 जुलाई तक 17 ट्रेनें रद्द: इसी के साथ ही बिलासपुर से कोरबा के बीच चलने वाली भी कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे ने तीसरी लाइन को कामठी रेलवे स्टेशन से जोड़ने की बात कहते हुए मेगा ब्लॉक किया है. इसमें 22 से 25 जुलाई के बीच लगभग 17 ट्रेनों को रद्द किया है.
इन ट्रनों को किया गया रद्द
- 22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 24 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 22 से 24 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 23 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 25 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.